प्यार (Love) आज के समय में हर इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन प्यार (Love) का असली मतलब आज शायद सब भूल चुके हैं. आज प्यार का मतलब होता है पटना और पटाना. आजकल के लड़को और लड़कियों के लिए प्यार (Love) एक हैंडबैग की तरह है जिसे एक साल से ज्यादा चलाने में उन्हें शर्म आती है.
love_is_in_the_airप्यार (Love) सिर्फ किसी को दिन रात मैसेज करना, दिन भर फॉन पर बात करना या मॉल में घूमाना नहीं है और ना ही प्यार शरीर को मिटाने वाली भूख है जिसे एक रात साथ सोकर बुझाया जा सकता है. आज लड़कियों को लगता है कि उनका प्रेमी उनसे घंटो फोन पर बात करता है तो वह उनसे बहुत प्यार (Love) करता है लेकिन वह यह नहीं समझ पाती कि यह तो बस उन्हें फसाने का एक तरीका होता है. अक्सर लड़कियां लड़को के जाल में फंस कर बर्बाद हो जाती है. लेकिन सारा दोष लड़को का भी नहीं होता.
अगर एक लड़की खुद लड़के के काल में ना फंसना चाहेगी तो आखिर कैसे कोई लड़का उसके प्यार का नाटक कर सकेगा. अक्सर लड़कियां अपनी सहेलियों या किसी अन्य को देखकर प्यार के सम्मोहन में फंस जाती है. उन्हें प्यार एक आकर्षण की वस्तु नजर आने लगती है.
और सिर्फ लड़के ही नहीं अब तो लड़कियां भी लड़कों के साथ प्यार प्यार खेलती हैं. ऐसी लड़कियों के लिए प्यार सिर्फ एक खेल होता है जिसे वह जितना खेलती हैं उन्हें उतना मजा आता है.
पर समझो यार प्यार को खेल का नाम देना बंद करो वरना आज जो खेल खेल रहे हो वह किसी दूसरे के लिए भारी पड़ जाएगा जो खेल नहीं सच्चा प्यार कर रहा होगा.
love_is_in_the_airप्यार (Love) सिर्फ किसी को दिन रात मैसेज करना, दिन भर फॉन पर बात करना या मॉल में घूमाना नहीं है और ना ही प्यार शरीर को मिटाने वाली भूख है जिसे एक रात साथ सोकर बुझाया जा सकता है. आज लड़कियों को लगता है कि उनका प्रेमी उनसे घंटो फोन पर बात करता है तो वह उनसे बहुत प्यार (Love) करता है लेकिन वह यह नहीं समझ पाती कि यह तो बस उन्हें फसाने का एक तरीका होता है. अक्सर लड़कियां लड़को के जाल में फंस कर बर्बाद हो जाती है. लेकिन सारा दोष लड़को का भी नहीं होता.
अगर एक लड़की खुद लड़के के काल में ना फंसना चाहेगी तो आखिर कैसे कोई लड़का उसके प्यार का नाटक कर सकेगा. अक्सर लड़कियां अपनी सहेलियों या किसी अन्य को देखकर प्यार के सम्मोहन में फंस जाती है. उन्हें प्यार एक आकर्षण की वस्तु नजर आने लगती है.
और सिर्फ लड़के ही नहीं अब तो लड़कियां भी लड़कों के साथ प्यार प्यार खेलती हैं. ऐसी लड़कियों के लिए प्यार सिर्फ एक खेल होता है जिसे वह जितना खेलती हैं उन्हें उतना मजा आता है.
पर समझो यार प्यार को खेल का नाम देना बंद करो वरना आज जो खेल खेल रहे हो वह किसी दूसरे के लिए भारी पड़ जाएगा जो खेल नहीं सच्चा प्यार कर रहा होगा.







.jpg)










-(Desigirlwallpaper.blogspot.com)4_8330.jpg)











.jpg)