Tuesday, 17 June 2014

प्यार प्यार ना रहा=========

प्यार (Love) आज के समय में हर इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन प्यार (Love) का असली मतलब आज शायद सब भूल चुके हैं. आज प्यार का मतलब होता है पटना और पटाना. आजकल के लड़को और लड़कियों के लिए प्यार (Love) एक हैंडबैग की तरह है जिसे एक साल से ज्यादा चलाने में उन्हें शर्म आती है.

 love_is_in_the_airप्यार (Love) सिर्फ किसी को दिन रात मैसेज करना, दिन भर फॉन पर बात करना या मॉल में घूमाना नहीं है और ना ही प्यार शरीर को मिटाने वाली भूख है जिसे एक रात साथ सोकर बुझाया जा सकता है. आज लड़कियों को लगता है कि उनका प्रेमी उनसे घंटो फोन पर बात करता है तो वह उनसे बहुत प्यार (Love) करता है लेकिन वह यह नहीं समझ पाती कि यह तो बस उन्हें फसाने का एक तरीका होता है. अक्सर लड़कियां लड़को  के जाल में फंस कर बर्बाद हो जाती है. लेकिन सारा दोष लड़को का भी नहीं होता.

अगर एक लड़की खुद लड़के के काल में ना फंसना चाहेगी तो आखिर कैसे कोई लड़का उसके प्यार का नाटक कर सकेगा. अक्सर लड़कियां अपनी सहेलियों या किसी अन्य को देखकर प्यार के सम्मोहन में फंस जाती है. उन्हें प्यार एक आकर्षण की वस्तु नजर आने लगती है.

और सिर्फ लड़के ही नहीं अब तो लड़कियां भी लड़कों के साथ प्यार प्यार खेलती हैं. ऐसी लड़कियों के लिए प्यार सिर्फ एक खेल होता है जिसे वह जितना खेलती हैं उन्हें उतना मजा आता है.

पर समझो यार प्यार को खेल का नाम देना बंद करो वरना आज जो खेल खेल रहे हो वह किसी दूसरे के लिए भारी पड़ जाएगा जो खेल नहीं सच्चा प्यार कर रहा होगा.

लड़कों को समझने का तरीका------------------


लड़की पटाने के टिप्स या तरीके तो सब बताते हैं लेकिन लड़कों को समझने के तरीके बहुत कम मिलते हैं. दरअसल होता यूं है कि लोग समझते हैं प्यार की पहल हमेशा लड़के ही करते हैं क्यूंकि लड़के ज्यादा लफंगे होते हैं लेकिन दिल तो लड़कियों में भी होता है न और वह भी किसी पर जा सकता है. ऐसे में बैचेनी, नींद न आना, पढ़ाई में मन न लगना और दिन में सपने आने जैसे लक्षण लड़कियों में भी दिखते हैं. इस वैलेंटाइन डे के दौरान कितनी लड़कियों ने सोचा होगा कि उनके सपनों का राजकुमार उन्हें आकर गुलाब देगा लेकिन बेवकूफ राजकुमार को क्या पता कि उसके इंतजार में कोई लड़की सूख कर लकड़ी होती जा रही है.

वैसे अब आते हैं मुद्दे की बात पर यानि की लड़कों को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करें यानि सरल भाषा में लड़कों को पटाएं कैसे ?

पहले करें दोस्ती: वैसे लड़कों को पटाने में ज्यादा मेहनत नहीं होती. उनके साथ कुछ पल बिताएं, उन्हें लगने लगेगा कि आप उन पर फिदा हैं. वैसे भी लड़कों को दोस्ती और प्यार के बीच की लाइन के बारें में मालूम ही नहीं होता. तो अगर आपको भी किसी लड़के से प्यार है तो पहले दोस्ती करें. अब दोस्ती करने के हजारों बहाने हैं जैसे अगर लड़का आपकी कॉलोनी में रहता है तो उससे पूछ लीजिए कि उसके परिवार में और कौन-कौन है. और अगर लड़का आपके कॉलेज में पढ़ता है तो यार दिक्कत ही नहीं.

उसे देख मुस्काएं: लड़कों में एक पंच लाइन बहुत मशहूर है और वह है ‘हंसी तो फंसी’. जब भी वह लड़का आपकी तरफ देखें तो जवाब में आप एक अच्छी सी स्माइल दें दे. यकीन मानिए 75% काम को हो ही जाएगा.

उसके दोस्तों को हल्की सी भनक लगा दें: अगर कोई लड़का आपके दिल में बार-बार दस्तक देकर आपको परेशान करता है तो आप उसके दोस्तों में छोटी सी अफवाह फैला दें कि आप उस पर मरती है या वह लड़का

कह दो दिल की बात------

मेरा एक दोस्त है अनु. कल मिला बेहद दुखी और उदास. पूछने पर उसने बताया कि वह एक लड़की को काफी दिनों से चाहता था, पर आज उसकी सगाई हो गई. इसपर मैंने कहा कि यार एकतरफा प्यार में इतना देवदास बनने की जरुरत नहीं है. पर अगले ही पल उसने कुछ ऐसा कहा जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया. उसने कहा कि वो लड़की भी उसे चाहती थी और यह बात उसने अपनी सहेली से उसे कहलाई और कहा कि अगर तुमने एक बार इशारा भी किया होता तो आज मैं तुम्हारी होती.

 Love, Sex and dhokhaयह सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया. मेरे दोस्त ने अपने दिल की रानी को यूं ही जाने दिया. वैसे भी अनु का दिल बहुत कम फिसलता है. खैर जो भी हो अब तो मेरे दोस्त के दिल के टुकड़े टुकड़े हो चुके थे पर मैं नहीं चाहता कि आगे से किसी का दिल यूं टूटे सों आज मैं एक कहानी से जरिए कुछ सीखना चाहता हूं.

एक लड़के कैंसर से ग्रसित था और डॉक्टरों ने उसे एक महीने ही जिंदा रहने की बात कही थी. वह एक लड़की को बहुत पसंद करता था जो सीडी की दुकान पर काम करती थी. वह लड़का हर रोज सीडी की दुकान पर जाता था और एक सीडी खरीदता था. सीडी खरीदने के बहाने वह लड़की से कुछ देर बात करता था. लेकिन उस लड़के में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह लड़की को प्रपोज कर पाए.

एक महीने बाद वह लड़का मर गया. लड़की लड़के के घर गई और उसकी मां से उसके बारें में पता किया. उसकी मां ने कहा कि वह तो मर चुका है और हां अगर उसे सीडी वापस लेनी है तो ऊपर के कमरे से जाकर ले आए.

नए लव रिलेशनशिप के टॉप 10 टिप्स

पहला प्यार हर किसी के लिए एक ऐसा समय होता है जब उसे काफी कुछ सोचना पड़ता है. अधिकतर चीजों के बारे में उसे पता ही नहीं होता सो दिक्कतें और भी आती चली जाती हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ पहले प्यार के समय ही नहीं बल्कि तब भी होता है जब आप किसी नए साथी को अपने प्यार की गलियों में आने का मौका देते हैं. लेकिन नए प्यार को हैंडल करना इतना भी मुश्किल नहीं है. थोड़ा सा दिमाग आपको सारी मुसीबतों से बाहर निकालने के लिए काफी होता है.

आइए नजर डालते हैं नए संबंधों के टॉप 10 टिप्स पर

नए संबंधों के दौरान अपनी व्‍यक्तित्‍व को रहस्यमय बनाए रखें. अपने नए साथी से एकदम से अपने बारे में सब कुछ न बता दें. बल्कि धीरे-धीरे उसे आपके बारे में जानने का मौका दें.
किसी भी संबंध की शुरूआत झूठ से नहीं होनी चाहिए इसीलिए नए रिश्ते की शुरूआत झूठ से न करें.
आरंभ में अपने साथी को अपनी बातों का विश्वास दिलाएं. वह जो भी अपने बारे में बता रहा है उस पर अविश्वास न जताएं और उसे भरोसा दिलाने की कोशिश करें कि आप उस पर पूरा विश्वास करते हैं. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अंधविश्वास करें.
रोमांटिक लाइफ जीने के लिए अपने साथी के साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करें जिससे आप उसे जान पाएं.
आपस में सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाने के लिए दोनों एक-दूसरे की पसंद-नापंसद तलाशने की कोशिश करें. जिसमें पहले एक-दूसरे की अच्छाइयों को जानें.
यदि आपके पार्टनर में कोई बुराई है तो उसे इस बात के लिए बार-बार ताने न दें बल्कि उसकी उस कमजोरी या बुराई को धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करें.

यह इश्क नहीं आसां

बड़ा मुश्किल होता है किसी की याद में दिन रात रहना. मोबाइल की स्क्रीन पर हमेशा नजर रखना की कहीं किसी का फोन तो नहीं आ गया, फोन में बैलेंस का झंझट तो डेट पर बिल की प्रॉब्लम. यार यह सब इश्क के बाजार के नए रोग हैं. इश्क (Love) में नींद का ना आना, यादों में खोना और तन्हाई सताना तो अब पुराना हो गया है. अब जमाना हाइटेक (High-Tech) है जनाब.

हमारे एक मित्र है सन्नी जी. साथ ही काम करते हैं हमारे. भाई साहब को इश्क की दरिया को आग से नहीं दिल्ली से मुंबई तक लांघ के पार करना पड़ता है. छह महीने यहां दिल्ली में रगड़ते हैं फिर आराम से 15 दिन मुंबई में लुट कर आते हैं. अब यह इश्क ही है जो उनसे यह काम करवा रहा है. कहते हैं इश्क में दिमाग खराब हो जाता है. वैसे दोनों ने “सिर्फ तुम” फिल्म को लगता है हजारों बार देखी है लेकिन साथ में आज के जमाने का फ्लेवर है इसलिए मिलने के लिए पहुंच जाते हैं जनाब मुंबई शहर.

इश्क (Love) में ऐसे जले हुए दिलों की कहानी (Story of Heart) बहुत लंबी है. कइयों का मानना है कि इश्क होने के बाद से उनके मोबाइल के बिल में 50% का इजाफा हो जाता है. वैसे इस 50% का हिसाब घरवालों को देने में कैसे-कैसे बेलन बेलने पड़ते हैं वह मुझे भी मालूम है पर मोबाइल के साथ जो अलग के खर्चे होते हैं वह तो और भी जेब हलकी कर जाते हैं.

जेब पर इश्क (Love) भारी पड़ता है तब तक तो ठीक है लेकिन जब इश्क (Love) इमोशनल अत्याचार (Emotional Atyachar) करने पर अमादा हो जाता है तो मत कहिए. साला रात को फोन नहीं उठाया तो दिन में लड़की पक्का लड़के को उठा देती है, फोन बिजी हो तो सवालों की झड़ी बनती ही है और गलती से किसी और लड़की के साथ दिखे तो टाटा बाय बाय. यही सब लड़के भी लड़कियों के साथ करते हैं लेकिन लड़कियों द्वारा सताए गए लड़कों की संख्या ज्यादा है इसलिए यह एक लड़का-प्रधान टाइप ब्लॉग था.

आपको क्या लगता है इश्क आसान हैं और अगर हां तो प्लीज कुछ टिप्स दे दीजिए हम लोगों को भी प्लीज ……………!.

संभलकर करें प्यार – एक खास पोस्ट “आशिकों के लिए”

यूं तो मैंने यह ब्लॉग उन लोगों के लिए शुरु किया था को इंटरनेट पर लव टिप्स (Love Tips) की तलाश में लगे रहते है. हिंदी में लड़की पटाने के टिप्स (Ladki patane ke tarike), तरीके और लव टिप्स (Love tips) देते देते जब मन भरा तो थोड़े टिप्स मैंने लड़कियों को भी टिप्स दिए कि कैसे लड़कों को पटाया जाए. मेरे दिए हुए टिप्स (Love Tips) को जंक्शन में काफी लोगों ने पसंद किया. लेकिन अब लगता है कि हमारे टिप्स को पढ़कर कुछ लोग बिगड़ रहे हैं. अब इन बिगड़े मां के लाडलों को सुधारने के लिए ही हमने यह नया ब्लॉग लिखा है कि भैया अगर प्यार करना है तो करो पर हां पहले अपने हालातों और पढ़ाई की तरफ भी ध्यान दो.

जब भी कोई लड़का या लड़की प्यार (Love Tips in Hindi ) के चक्कर में पड़ते हैं तो उसके सामने दो विकल्प रहते हैं, एक तो यह कि वे अपने प्यार को परवान चढ़ने पर ध्यान दें या फिर अपने कैरियर और पढ़ाई पर. करियर बनाने की उम्र में प्यार में पड़े लड़के-लड़कियां प्यार को ही तवज्जो देने लगते हैं.

प्यार की खातिर अपने करियर को दांव पर लगाने वाले लड़के-लड़कियां यह  भूल जाते हैं कि प्यार करने के लिए तो सारी जिंदगी है, पर एक बार कैरियर छूट गया तो उसे संवारना बड़ा मुश्किल है.

कहते हैं कि प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है, लेकिन यदि आप विवेक से काम लें तो अपने बढ़ते कदम रोक सकते हैं. माना कि आप वयस्क हैं, आपको प्यार करने का पूरा अधिकार है, लेकिन इसके लिए कितनी बड़ी कीमत चुका रहे हैं. आप जरा इस बात पर भी गौर फरमाइए.

प्यार के पचड़े में पड़कर अपना करियर बर्बाद करने वाले युवक-युवतियां शायद यह नहीं जानते कि उनके इस आचरण से उनके परिजनों का कितना दिल दुखेगा. अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए की गई जद्दोजहद व्यर्थ होते देख उन्हें कैसा महसूस होगा? उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता देख उन्हें कितनी ठेस पहुंचेगी.

अगर नहीं कह पा रहें हैं 'आई लव यू', तो ऐसे जताएं प्यार

हालांकि यह कहना तो बहुत आसान है, पर करना बहुत मुश्किल। दरअसल आई लव यू कहने के लिए सटीक समय और सही तैयारी की जरूरत पड़ती है। पर हां, अगर दोनों ही रिश्ते के एक ही मोड़ पर खड़ें हों, तब अपने प्यार को सीधे तौर पर बता देना असान हो जाता है।
जब तब आपका रिश्ता इस मोड़ तक न पहुंचे तब तक आप प्यार जताने के लिए आप कई और तरीके अपना सकते हैं। आप उनके प्रति विनम्र रहकर और उनका ख्याल रखकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा उनके प्रति नरम रुख अपनाना, परवाह करना, सहारा देना और उनकी जरूरत के समय मौजूद रहना आपके प्यार का संकेत हो सकता है। साथ ही भौतिक रूप से भी आपको प्यार जताने की जरूरत पड़ेगी।
एक ब्वॉयफ्रेंड होने के नाते आपको उनके लिए कुछ छोटी-मोटी चीजें खरीदनी चाहिए। आप उनके लिए फूल का एक गुच्छा खरीदए या फिर उन्हें खत लिखकर बताइए कि उनके साथ समय गुजारना आपको कितना अच्छा लगता है। बेहतर होगा कि प्यार का इजहार करने के बजाए प्यार जताने की कोशिश करें।
आइए हम आपको बताते है  ऐसे तरीके जिससे आप प्यार जता सकते हैं।

  • फूल  भेजना प्यार जताने का यह सबसे रूमानी और सदाबहार तरीका है। बस आप उन्हें इंप्रेस के करने लिए अपनी दिल की सुनें और सही फूल चुनें।
  • कई बार ऐसा होता होगा कि आप उनसे मिल नहीं पाते होंगे। ऐसे में आप उन्हें खत लिखें। इसमें आप अपने प्यार के बारे में लिखें और उनकी तारीफों के पुल बांधे। खत को और ज्यादा रूमानी बनाने के लिए आप शेरो शायरी या गजल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  ब्वॉयफ्रेंड होने के नाते जरूरी है कि आप उन्हें डेटिंग पर ले जाएं। आप चाहें तो उन्हें बाहर लंच करा सकते हैं या फिर साथ में कोई मूवी देख सकते हैं। ऐसी रोमांटिक ऑटिंग से आपको प्यार जताने में मदद मिलेगी।
  • प्यार जताने का यह भी एक नायाब तरीका है। आप उन्हें खाने पर बुलाइए और उनके लिए खुद खाना पकाइए। इससे उन्हें भी इस बात का एहसास होगा कि आप उनका कितना ख्याल रखते हैं।
  •  इसके लिए आपको किसी तरह की प्लानिंग की जरूरत नहीं है। जब भी आपको मौका मिले आप उनकी तारीफ करें। लड़कियों को तारीफें सुनना बहुत पसंद होता है, भले ही वे झूठी ही क्यों न हो। वह खुद को अच्छा दिखाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।
  • सरप्राइज दें उन्हें सरप्राइज देकर भी आप प्यार को बखूबी जता सकते हैं। आप उनके घर पर डिनर के लिए पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। या फिर आप उनके लिए कोई सरप्राइज बर्थडे पार्टी भी रख सकते हैं।
  • प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन यह तरीका कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। अगर आप लड़की को सार्वजनिक स्थान पर लिप किस करते हैं, तो इससे पता चलता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वह आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
  • जरूरत के समय साथ रहें जब आपकी गर्लफ्रेंड को आपकी जरूरत हो या फिर आपका सपोर्ट चाहिए हो तो हमेशा इसके लिए तैयार रहें। ऐसे मौके पर जब आप उनके साथ होते हैं तो उन्हें आपमें साकारात्मक चीजें नजर आती हैं। साथ ही उन्हें यह एहसास होता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और कितना ख्यला रखते हैं।


प्रपोज़ करने के अलग और अनोखे तरीके

नर्ड बिलकुल अलग और अनोखे होते है जो अपनी बसाई दुनिया में रहते है। नेर्ड, बाकी लोगों से कई मायनों में अलग होते है। उनकी जीवन शैली, उनका फैशन करने का तरीका और उनकी बातें सामान्‍य लोगों से हटकर होती है जिन्‍हे समझना आम लोगों के बस की बात नहीं होती है। अगर आप किसी से प्‍यार करते है और नए तरीके से प्रपोज करना चाहते है तो नेर्ड तरीका अपनाएं, यह अनोखा और नया है।
नर्ड उन बातों में आश्‍चर्यचकित होते है जिसे सामान्‍य लोग अजीब समझ लेते है। उदाहरण के लिए - नेर्ड अपनी लवर को प्रपोज करने के लिए अपने सुपरहीरो का कॉस्‍ट्यूम सूट पहनते है। यह प्रपोज करने का अजीब तरीका है। ऐसे कई और नेर्ड तरीके है जो स्‍मार्ट लोगों को भीड़ से अलग कर देते है और उनकी पार्टनर के लिए खास याद बन जाते हैं।
इनमें से कुछ ऐसे ही तरीके नीचे बताएं जा रहे है जिन्‍हे अपनाकर आप अपनी प्रेमिका का प्रपोज कर सकते है।
1) सुपर हीरो तरीका :
नर्ड और गीक, सुपर हीरो के सबसे बड़े फैन होते है और उन्‍हे साई - फाई कॉमिक और मूवी में खासी रूचि होती है। वह लोग ऐसी फिल्‍में कई बार देखते है और कभी बोर नहीं होते है। वास्‍तव में, इस तरीके की मूवी और कॉमिक उनके काम पर भी असर डालती है। आप ऐसे ही खास तरीके से अपने पाटर्नर को प्रपोज़ कर सकते है, इसके लिए चाहें तो पार्टनर के फेवरिट सुपर हीरों का कॉस्‍टयूम पहन लें। आप चाहें तो किसी मूवी का डॉयलाग भी बोल सकते है।
2) द रिंग्‍स :
प्रपोज़ करने का सबसे बेहतरीन तरीका किसी मूवी की तरह एक रिंग को बनाना है। वास्‍तव में, ऐसी कई रिंग बाजार में भी मिलती है जिन पर सुपरहीरो के चित्र बने रहते है। गीक लोगों में इस प्रकार की रिंग्‍स की डिमांड सबसे ज्‍यादा रहती है। यह बहुत अजीब तरीका है किसी को प्रपोज़ करने का।
3) रिसर्च के आधार पर :
गीक अपने पार्टनर को डेडीकेयान दिखाते हुए एक प्रावधान तैयार करते है और इस तरीके से प्रपोज़ करते है। यह सुनने में बड़ा अजीब लगता है लेकिन ऐसा होता है और आप भी ऐसा कर सकते है। वह ज्‍योतिष विज्ञान पर पूरा रिसर्च पेपर बनाते है और पूरी तकनीकी तरीके से इसे अपने पार्टनर को देते है। सामान्‍य लोग इस तरह के काम को बड़ा अजीब मानते है, उनके लिए गाना गाना ही पर्याप्‍त होता है।

अपने मिस्‍टर परफेक्‍ट को जानने के 10 तरीके

हर लड़की हमेशा अपने मिस्‍टर परफेक्‍ट को लेकर टेन्‍शन में रहती है कि क्‍या वो उसे वाकई में प्‍यार करता है, क्‍या वो उसे धोखा तो नहीं दे रहा है या फिर कहीं उसे किसी और से प्‍यार तो नहीं। अगर आप भी अपने पार्टनर को लेकर हमेशा इस टेन्‍शन में रहती है तो कुछ तरीकों से जान सकती है कि वह सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही हैं। यहां हम 10 फैक्‍टर के बारे में बता रहे है जिन पर ध्‍यान देकर आप समझ सकती हैं कि क्‍या वो वाकई में आपसे प्‍यार करते है। अगर इन 10 में से 9 प्‍वाइंट भी मैच करते है तो समझिएगा कि वह सिर्फ आपके है और वही आपके मिस्‍टर परफेक्‍ट है।
1) आपको खुश करने के लिए फन करना जब आप रोती है तो उन्‍हे अच्‍छा नहीं लगता है और वह आपको खुश करने के लिए मजेदार बातें करते है, हर वो काम करते है जिससे आपके चेहरे पर मुस्‍कान आ जाएं। आप दोनों एक दूसरे को चिढ़ाते है और अच्‍छा टाइम स्‍पेंड करते है तो वह आपके लिए सही है।
2) लाइफ में आपके साथ सेट होना चाहें आपकी जो भी पसंद हो वही उनकी भी हो। जिदंगी से आप जो चाहती है वही वह भी चाहता हो, तो आप दोनों सेट है। लाइफस्‍टाइल से लेकर शौक तक अगर आप दोनों के मैच करते है तो वह आपके लिए परफेक्‍ट है।
3) बिना मेकअप के आपको देखना पसंद करें अगर कोई व्‍यक्ति आपको दिल से प्‍यार नहीं करता होगा तो उसे आप हमेशा टिप-टॉप ही पसंद आएगी, अच्‍छी ड्रेस, प्रिटी मेकअप में ही वह आपको कहीं भी साथ ले जाने और दूसरों से मिलवाने के लिए राजी होगा, लेकिन जो आपको दिल से पसंद करेगा वह आपको नेचुरल तरीके से ही देखना पसंद करेगी, बिना ग्‍लैमरस व्‍यू के, बिना मेकअप के, अब आपके पार्टनर क्‍या चाहते है वो पता कर लीजिए।
4) आप उसकी दिक्‍कतें जानती है पर पसंद करती है कोई भी व्‍यक्ति कभी पूरी तरह से परफेक्‍ट नहीं होता है, उसमें कुछ न कुछ कमी होती है, वो भी एक नॉर्मल ह्यूमन वीईंग है, उसे भी कई दिक्‍कतें हो सकती है, लेकिन अगर उसे बाद भी आप उनके साथ मूव ऑन करने को तैयार है और वो भी आपके साथ रहना पसंद करते है तो आप दोनों का एक साथ होना सही निर्णय है।
5) आप जो भी करें, वो आपको हैंडल कर लेते है मान लीजिए कि आप अपनी जॉब के काम से कहीं बाहर जाना चाहती है आपके आपको किसी स्‍पेशल काम से कहीं जाना है तो वह कभी भी रोकते-टोकते नहीं है, आपका पूरा ख्‍याल रखते है और आपको सर्पोट करते है। वह आपके सपनों को अपना सपना मानते है, आपको हर काम के लिए सर्पोट करते है और सही राय देते है तो समझिए कि वह सिर्फ आपके लिए डेडीकेटेड है।

ऐसी बातें जो हर बॉयफ्रेंड चाहता है अपनी गर्लफ्रेंड से

महिलाओं की तरह पुरूष बिल्‍कुल भी भावनाओं में बहने वाले और अपने दिल की गहराइयों को दिखाने वाले जैसे बिल्‍कुल भी नहीं होते। हर आदमी दिखाता है कि वह अंदर से बहुत कठोर है लेकिन ऐसा असली जिंदगी में होता नहीं है। हर पुरुष को अपनी गर्लफ्रेंड से प्‍यार, समझ, देखभाल, सेक्‍स, खुशी और कमिटमेंट चाहिये होता है। अगर आप का भी एक बॉयफ्रेंड है, जिसके साथ आप सालों से रिलेशनशिप में हैं तो आपको यह लेख जरुर पढ़ना चाहिये। पुरुषों को अपनी गर्लफ्रेंड से सेक्‍स के अलावा भी बहुत कुछ चाहिये होता है, जिसे काफी गर्लफ्रेंड अनदेखा कर देती हैं।
1 प्‍यार पुरुष भले ही बाहर से दिखने में कठोर लगते हैं, लेकिन उन्‍हें अच्‍छा लगता है कि कोई उनसे प्‍यार करे। प्‍यार एक ऐसी चीज है जिसे हर मर्द अपने रिलेशनशिप में चाहता है।
2 स्थिरता रिश्‍ते में अगर स्थिरता रहती है तो उन्‍हें अच्‍छा लगता है। वे चाहते हैं कि जब वह थके हारे घर पर आएं या फिर जब भी वह अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करें, तो वह उनसे उनके पूरे दिन का हाल चाल पूछे और उन्‍हें समझे
3 समझ पुरुष चाहते हैं कि उनकी प्रमिका उनकी जरुरतों को समझे। अगर वह परेशान हैं तो भी उनकी परेशानियों को बढ़ाने के बजाए घटाने की सोंचे।
4 उन्‍हें जगह दें पुरुष हमेशा धोखेबाज नहीं होते, उन्‍हें भी रिलेशनशिप में स्‍पेस की आवश्‍यकता होती है। उनके सामने रोना और झिकझिकाना कि तुम मेरे साथ समय नहीं बिताते। इससे केवल आपका रिश्‍ता टूट सकता है। पुरुष चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड उन पर विश्‍वास करे और उन्‍हें अपने मन चाहा जीने की जगह दे।

फ़्लर्ट करने वाले पुरूषों को कैसे पहचाने

बहुत कम लड़के ऐसे होते हैं जो लड़कियों से सच्चा प्यार करते हैं। आप ने ऐसे बहुत से किस्से सुनें होंगे जब लड़के लड़कियों को धोखा दे कर निकल जाते हैं। लेकिन अब आप इन सब से बच सकती हैं। मुश्किल कुछ भी नहीं है, बस तोड़ी बॉडी लैंग्वेज को समझने की जरुरत है। उसमें भी कुछ ऐसी निशानियाँ हैं जो वो जान बूझ कर या अनजाने में आपको बताते हैं, बस आपको समझने की जरुरत है कि वह लड़का आप से फ़्लर्ट कर रहा हैं या नहीं। आइये जाने कुछ ऐसी ही निशानियाँ
1. प्यारी सी मुस्कान लड़के अक्सर लड़कियों को देख कर मुस्कुराते हैं, प्यारी सी मुस्कान भी एक तरीका हो सकता है फ़्लर्ट करने का। यह ये बताता है कि वह लड़का आप को पसंद करता है। तो क्यों ना एक चान्स दिया जाए। हो सकता है लड़का शर्मीला हो तो क्यों ना आप एक कदम बढ़ाये और उसे देख कर मुस्कुराये।
\2. शर्माना अगर कोई लड़का आपको देख कर शर्मा रहा है तो इसका मतलब है कि वो आप से फ़्लर्ट कर रहा है। लेकिन ऐसा नही है कि लड़के शर्माते नहीं है। लड़के अक्सर सुन्दर लड़कियों को देख कर शर्माने लगते हैं, क्योंकि यह उनके नेचर में है।
3. आई कांन्‍टैक्‍ट बनाना अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो आई कांटेक्ट बहुत जरुरी माना गया है। एक लड़का आप से बात करते वक़्त कितनी देर आप को देख कर बात करता है औरों की तुलना में इससे पता चलता है कि वह आपको पसंद करता है या नहीं। और अगर कोई लड़का आपको थोड़ी थोड़ी देर में देख रहा है तो वह आप से फ़्लर्ट कर रहा है
4. नक़ल करना कभी कभी लड़के आपकी नक़ल करने लग जाते है, यह भी उनका फ़्लर्ट करने का तरीका है। जैसे अगर आप हंस रही हैं तो वह भी हंसेंगे। यह स्वाभाविक है अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो उसके जैसे बनाने की कोशिश करते हैं।
5. आपके हिप्‍स पर हाथ रखना अगर कोई लड़का आपके कमर पर हाथ रखता है तो इसका सीधा मतलब है कि वो आपको पसंद करता है। इससे यह भी पता चलता है की वह बहुत कॉंफिडेंट है और आपसे फ़्लर्ट कर रहा है।

ब्रेक अप के बाद आपको ही होंगे ये बढ़ियां फायदे

जब आप किसी के प्‍यार में पड़ती हैं और आपका प्‍यार भरा रिश्‍ता लंबे अरसे बाद टूट जाता है यानी की आपका ब्रेकअप हो जाता है। इस बात को सोंच कर रह-रह कर दुख होता है और ऐसा लगता है कि मानों अब दुनिया में कुछ बचा ही ना हो। जब आप किसी लंबे रिलेशनशिप में थीं, तब आपके चारो तरफ आपका पार्टनर होता था और आज जब वह नहीं है तो आप अकेली रह गईं। लेकिन रिश्‍ता खत्‍म हो जाने का मतलब यह नहीं है कि आप अब फिर से खुश नहीं रह सकतीं। ब्रेक अप होने का दुख हर किसी को होता है लेकिन ब्रेक अप के कुछ बढ़ियां फायदे भी होते हैं। नहीं करनी चाहिये ब्रेकअप के बाद ये 10 चीजे़ ब्रेक अप के बाद जिंदगी रूकती नहीं है बल्‍कि आपका जिंदगी जीने का नजरिया ही पूरी तरह से बदल जाता है। आप खुद के अदंर बहुत बड़ा बदलाव देखेंगी और हर मुश्‍किल को झेलने की ताकत आप में खुद-ब-खुद आ जाएगी। यहां पर ब्रेकअप से होने वाले कुछ बहुत ही अच्‍छे फायदे दिये जा रहे हैं, जरुर पढ़ें-
1 खुद के लिये समय मिलता है प्रेम के रिश्‍ते में पड़ने से आप केवल अपने प्रमी या प्रमिका के बारे में ही सोंचते रहते हैं। मगर ब्रेकअप होने के बाद आप को अपने लिये बहुत सा समय मिलता है जिसमें आप खुद के लिये सोंच सकते हैं।
2\नए दोस्‍त बनते हैं ब्रेकअप से पहले आपके पास अपने दोस्‍तो तक से मिलने का समय नहीं होता है। लेकिन ब्रेकअप के बाद आप किसी भी प्रकार के दोस्‍त बना सकती हैं।
3 पूरी नई दुनिया है आपके समक्ष आपके लिये पूरी नई दुनिया है जो कि आपका इंतजार कर रही है। अपने चेहरे पर मुस्‍कान रखिये और दुनिया को फेस करना सीखिये।
4 एक भी अवसर ना जाने दें यह आपको चांस देता है कि आप के सामने आने वाले जितने भी मौके हैं, आप उसे जाने ना दें।
5 सकारात्मक बनाता है ब्रेकअप के बाद आपको पता चलता है कि आप कितनी ज्‍यादा सकारात्‍मक थीं और वह चीज कहीं छुप गई थी। इस दौरान आप सेल्‍फ मोटिवेट हो जाती है।

लड़कियों की ये मासूम अदाएँ कर देती हैं लड़कों को पागल

हम मानते हैं कि खूबसूरत पहनावे में लडकियां बहुत आकर्षक दिखती है। लेकिन हमारे अनुसार जो कामुकता लडकियां अनजाने में दिखाती है वास्तव में वही अदाएं लडकों को आकर्षित करती हैं। ये जानने के लिए कि लडकों को कौन की बातें आकर्षित करती हैं, हम ने हमारे कार्यस्थल पर एक छोटा सा सर्वेक्षण किया और जवाब काफी आश्चर्यजनक लेकिन यकीन करने योग्य थे। आप हर दिन उन्हें इन छोटी-छोटी चीजों को करते देखते हैं, परंतु अक्सर अनदेखा कर देते हैं। कामुक अदाओं के बजाय लडकियों कि ये मासूम अदाएं ही लडकों को उनकी ओर आकर्षित करती हैं। हमारे साथ सहमत होने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें
1 तंग जींस को पहनें में होता नृत्य यह अक्सर महिलाएँ हर रोज करती हैं, और दफ्तर के लिए तैयार होते समय पुरुष हर रोज सुबह के समय उन्हें इस नृत्य को करते देखते हैं। भले ही, वे इस आदत पर उतना ध्यान ना देती हों लेकिन आप इसके बारे में सोच सकते हैं। महिलाओं को तंग जींस में फिट होते देखना तथा फिट होने के लिए किया जाने वाला नृत्य काफी आश्चर्यजनक होता है। वास्तव में, यह अदा कामुक रुप से बहुत प्यारी है
2 आपके सामने अंगडाई लेना एक धीमी अंगडाई, एक अनपेक्षित जगह पर अपनी गर्दन को मोडना, एक साथ बिताया अनपेक्षित समय लड़कों में उत्सुकता बड़ाता है। वास्तव में, अंगडाई लेना लडकों को आकर्षित करने वाली बातों की सूची में सबसे ऊपरी स्थान पर है। अगर आपकी प्रेमिका योग करती है तो शायद आप इन बातों को अच्छे से समझ पाएंगे।

कौन सी है वो बात जो हर लड़की चाहती है एक लड़के में

फीमेल को किसी पुरूष के बारे में क्‍या बात पसंद है, यह जानने की उत्‍सुकता सभी पुरूषों का सपना होती है, लेकिन इसके बारे में जानकर विलासता का आनंद लेना सभी के बस की बात नहीं है। बेशक, हम जानते है कि आपके पास कोई भी फिल्‍मी ट्रिक नहीं है और न ही जानने का कोई तरीका, लेकिन आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि हर कोई अपोजिट सेक्‍स के बारे में कुछ स्‍पेशल बातों की तमन्‍ना रखता ही है, फिर चाहें वह फीमेल ही क्‍यूं न हो।
इसीलिए, बोल्‍ड स्‍काई आज आपको बता रहा है कि कैसे पहले किसी फीमेल के दिमाग में जगह बनाएं और बाद में उसके दिल में -
2) हर पल उसके बारे में सोचना क्‍या आप जानते है कि फीमेल को अपनी ओर ध्‍यान देने वाले लोग सबसे ज्‍यादा अच्‍छे लगते है। उसे पसंद आता है कि आप उसके बारे में हर पल सोचें, हर वक्‍त आपको उसका ही ख्‍याल आएं। आप चाहे मंहगे गुलदस्‍ते न ले, लेकिन उसके पहुंचने से पहले मोहब्‍बत भरी निगाहों से इंतजार करते हुए जरूर पहुंच जाएं। आप उसे खुश कर देने वाले कॉम्‍पलीमेंट दे या न दे, लेकिन उसे यह एहसास जरूर करा दें कि आपने उसे कितना याद किया। इससे उसे लगेगा कि आपके दिल में उसके लिए कितनी एहमियत है और वह आपकी दीवानी हो जाएगी।
3) उसके साथ हंसी - मजाक इंसान के दिमाग को उसकी बातें ही दर्शाती है। एक पुरूष, वाकई में हंसी - मजाक में आगे होता है, वह बुरे वक्‍त में लोगों को हंसाने की क्षमता रखता है और खुद को खुश रख लेता है, बस यही आदत फीमेल के दिल में घर बना लेती है। महिलाएं या लड़कियां, पुरूषों में सबसे ज्‍यादा इसी आदत को ताड़ती है। आपका प्रेजेन्‍स ऑफ माइंड, बुरे वक्‍त में बात करने का तरीका आदि फीमेल को पसंद आता है।
4) एक प्‍यार भरी मुस्‍कान बात शारीरिक आकर्षण की हो, तो सारी चीजें ध्‍यान में रखी जाती है जैसे - फिगर, हेल्‍थ, फिटनेस आदि। लेकिन फीमेल, पुरूषों की स्‍माइल की फैन होती है। अगर कोई पुरूष, किसी फीमेल का वेलकम, लव विद स्‍माइल करें, तो वह फीमेल पक्‍का इम्‍प्रेस हो ही जाएगी। और अगर आपके दांत भी मोती से सुंदर है तो आपके लिए बोनस है। इससे फीमेल को अंदाजा हो जाएगा कि आप अपना ख्‍याल खुद से रखते है।
5) रोमेंटिक होना फीमेल को सेक्‍स से ज्‍यादा रोमांस भाता है। आप उनके लिए, फ्लॉवर ले जाएं, प्‍यारा सा मैसेज वाला कार्ड ले जाएं या उन्‍हे कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं, ये सभी चीजें आपको उनके करीब और करीब ले जाएगी। उन्‍‍हे इतना प्‍यार दे कि वो खुद को भूल जाएं, उन्‍हे जताएं कि आप उन्‍हे अंतरआत्‍मा से चाहते है। उन्‍हे जितनी उम्‍मीद न हो, उससे ज्‍यादा और प्‍यारे - प्‍यारे कॉम्‍पलीमेंट दे। बच्‍चे के जैसे उनकी देखभाल करें, तो शायद वो आपके लिए और आप उनके लिए कम समय में ही बेहद खास बन जाएं।
6) आत्‍मविश्‍वास फीमेल की नजर में पुरूष का कॉन्‍फीडेंस उसे सेक्‍सी बना देता है। कॉन्‍फीडेंट पुरूषों की ओर फीमेल अपने आप खिंची चली आती है। किसी भी पुरूष का आत्‍मविश्‍वास फीमेल को दर्शाता है कि अपने आप में कितना बैलेंस, मैच्‍चोर और समझदार है। फीमेल इन्‍ही बातों से इम्‍प्रेस हो जाती है।

शिक्षक छात्र से: "दुनिया में साब से Halki चीज़ Kaunsi हाई"

 शिक्षक छात्र से: "दुनिया में साब से Halki चीज़ Kaunsi हाई"

जॉनी: "मैडम जी एल # ND"

शिक्षक: "वो कैसे"

जॉनी: "जो Sochne भर से हाय Apne Aap Uth जाए हमसे Se Halka या क्या हो sakta हैं ..... "

हाई thik शिक्षक ने सोच तर्क. उसने अगला सवाल Puchha

"दुनिया की Sabse बरी चीज़ Kaunsi हाई"
 जॉनी प्राथमिकी बोला: 'जी एल # ND "
 मैडम Hairan Hokar बोली: "ईएसए Kese की Halka भी Vo Aur भरी भी Vo"
जॉनी: "मैडम जी 'एक बार अगर ये सेक्स कर ले करने के लिए प्राथमिकी दुनिया की कोई क्रेन भी Ise Khada नही कर Sakti "एफआईआर तु Apni माजी एसई वह khada hota hai,,,,,,,,
 रिश्ते की बात चल रही थी,


लड़के वाले: -  ". लड़का क्लर्क है, 4000Rs पगार है - ऊपर से 15000Rs कमाता है"

लड़कीवाले: -  "लड़की नर्स है, 2500Rs पगार है और 50000Rs नीचे से कमाती है."

बेटा - पापा कॉंडम क्या होता है.

बेटा - पापा कॉंडम क्या होता है.


पापा -. चल भाग, मुझे पता नही


बेटा - तो तभी हम 7 भाई - बहन हैं.

लड़का: - अगर मैं तुम्हे किस करके भाग जाऊं तो?

  लड़का: -  अगर मैं तुम्हे किस करके भाग जाऊं तो?

लड़की: -  तो क्या में ऐसा समझती कि जो लड़का पूरा पेपर कंप्लीट कर सकता था, लेकिन वो ऑब्जेक्टिव लिख के चला गया

लड़की दूकानदार से: - कंडोम देना .

लड़की  दूकानदार   से: -  कंडोम  देना ..
दूकानदार (मस्ती मैं): -  किस लिए!
लड़की (गुस्से से): -  तेरे बाप को गिफ्ट करूँगी ,  ताकि तेरे जैसा दूसरा चुतिया पैदा ना करे."
 एक पागल: -  "मुझे कटरीना ने शादी के लिए हा बोल दी है"

दूसरा: -  "दिखा दी ना उसने अपनी औक़त. मैं भी उसे इतनी आसानी से तलाक़ नही दूँगा.

गाँव की एक लड़की की शहरी बाबू से शादी हुई. !

 गाँव की एक लड़की की शहरी बाबू से शादी हुई. !

लड़की को सेक्स के बारे में कुछ नही पता था !

सुहाग रात को पति ने उसके साथ सेक्स किया, सेक्स के बाद लड़की ने पूछा. !

लड़की: -  "? ये जो आपने अंदर डाला था, ये क्या था"

लड़का: -  "ये मेरा मुन्ना था"

लड़की: -  "आपना अपने मुन्ने को बाहर ही खिलाया करो, अंदर गर्मी की वजह से बेचारे ने उल्टी कर दी है"!

एक बच्चे ने एक लड़की को सेक्स के लिए कहा.

 एक बच्चे ने एक लड़की को सेक्स के लिए कहा.

लड़की बोली: -  तुम इतने छोटे हो, मेरी जवानी का बोझ कैसे उठाओगे!

बच्चा बोला: -  डार्लिंग चूहा बोरी उठा नहीं सकता पर फाड़ तो सकता है!'

आज सुहाग रात है कुछ करो नो '

  ट्रेन मैं पत्नी पति से बोली: - '  ! आज सुहाग रात है कुछ करो नो '
पति बोला: - अरे साली ,  दिखाई नहीं दे रहा सामने क्या लिखा है ?
 ' चलती ट्रेन मैं चढना माना है ..

गर्ल्स अपना दुपट्टा लड़के के सामने आने के बाद ही क्यू ठीक करती है?

गर्ल्स अपना दुपट्टा लड़के के सामने आने के बाद ही क्यू ठीक करती है?

क्योकि लुटेरो को देख कर ही दौलत की हिफ़ाज़त का ख़याल आता है.

बेटी: - मा गाँव में फ़ौजी आए हैं

बेटी: -  मा गाँव में फ़ौजी आए हैं !

माँ: -  अंदर आजा इनकी नियत बहुत खराब होती है !

बेटी: -  माँ फ़ौजी पाकिस्तानी हैं !

माँ: -  तो बकरी को भी अंदर ले आ!

प्रेमिका: - मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे ​​दबाव नहीं डालोगे!

प्रेमिका: -  मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे ​​दबाव नहीं डालोगे!


प्रेमी: -  बहन तू घर जा तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे!

सरदार रोज़ाना सेक्स टेबलेट ख़ाता था

     सरदार रोज़ाना सेक्स टेबलेट ख़ाता था

दोस्त: -  यार ना तेरी वाइफ हे ना गर्ल फ्रेंड फिर क्यू ख़ाता है?


सरदार: -  बस ऐसे ही, अंडर वियर में रौनक लगी रहती है

एक लड़की अपने पति से!

एक लड़की अपने पति से!


आज जब मैं अपना ब्रा पहन रही थी


तो एक लड़का मुझ को देख रहा था,


पति: -  फिर तुम ने किया क्या?


लड़की: -  मुझ को बहुत शरम महसूस हुई और मैं ने अपना मुहँ ब्रा से छुपा लिया

एक फ़ौजी के हाथ लड़की लग गई फ़ौजी सेक्स करते करते उधर ही मर गया.

एक फ़ौजी के हाथ लड़की लग गई फ़ौजी सेक्स करते करते उधर ही मर गया.


कर्नल ने आकर सेल्युट किया ...

लोगों ने कहा: -. कर्नल साहब, इस ने तो गलत काम किया, फिर भी आप इस को दाद दे रहे हो?

कर्नल ने जवाब दिया: - ये वो जवान है जिस ने जान तो दे दी मगर मोर्चा नही छोड़ा.

तनाव : - जब बीबी प्रेग्नेंट हों!

 तनाव  : -  जब बीबी   प्रेग्नेंट हों!
आतंक : -   जब गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हों!
डरावना : -   जब दोनो प्रेग्नेंट हों!
त्रासदी : -   जब आप इन दोनो के लिए ज़िम्मेदार ना हों!

एक औरत छाता बनवाने गई.

  एक औरत छाता बनवाने गई.

आदमी -  उपर का कपड़ा उतरना पड़ेगा ,  नीचे रॉड डालनी पड़ेगी.

औरत -  जो मर्ज़ी करो पर पानी अंदर नही जाना चाहिए.!

कैसे करते हैं प्यार?

 लड़की, ... प्यार कैसे karteHai?

लड़का एल pehle एल Ko Khara karte hai

phir ओ dabate Hai फिर

मुझे V dalte Hai फिर प्रहार एसई

ई की आवाज़ अति Hai LOV हो गया samjo को

दुकानदार: - इसे एड्स है.

 सांता: - मुर्गे कैसे दिए?

दुकानदार: - 50 रुपये, 40 रुपये और रुपए. 10

सांता: - 10 रुपये, इतना सस्ता क्यों?

दुकानदार: - इसे एड्स है.

सांता: - दे दो मुझे खाना है, गा # @ मारनी है थोड़ी!

सुहाग रात के समय पत्नी बोली: - पीछे नही आगे डालते हैं

सुहाग रात के समय पत्नी बोली: - पीछे नही आगे डालते हैं

सरदार: तुझे कैसे पता?

पत्नी: मेरा दोस्त मेरे आगे से डालता था

सरदार: चुप कर मेरा दोस्त मेरे पिछे डालता था

कॉलेज वाली: मसाले दार

 कॉलेज वाली:
मसाले दार
ऑफीस वाली:
नरम नरम
मुहल्ले वाली:
गरमा गरम
आप क्या समझे?
मैं तो रोटी की बात कर रही हूँ

आँसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो,

आँसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो,

दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,

खुदा करे की अपनी दोस्ती इतनी गहरी हो,

बाप तू बने तो मेहनत मेरी हो!

माँगता हूँ तो देती नहीं हो:

माँगता हूँ तो देती नहीं हो: जवाब मेरी बात का

देती हो तो खड़ा हो जाता है: रोम - रोम जज़्बात का

क्यों बोलती हो के धीरे से डालो: बालों मैं फूल गुलाब का.

टीचर: "क्या चीज़ मूह मैं नहीं लेनी चाहिए"

टीचर: "क्या चीज़ मूह मैं नहीं लेनी चाहिए"

स्टूडेंट: "जलता हुआ बल्ब.

टीचर: "क्यों?"

स्टूडेंट: ". कल रात मम्मी पापा से बोल रही थी की बल्ब बुझा दो तो मूह मैं लूँगी"

डाक्टर मेरे पति के लूँ पे मधुमुखी ने कटा है"

  पत्नी: ". डाक्टर मेरे पति के लूँ पे मधुमुखी ने कटा है"

डाक्टर:. "!.? ओह, सूझ गया दर्द भी है क्या"

पत्नी: "जी हाँ, लेकिन सिर्फ़ दर्द की दावा दो, सूजन रहने दो.!

तीन गांडू एक दूसरे की गान्ड मार रहे थे,

तीन गांडू एक दूसरे की गान्ड मार रहे थे, अचानक पुलिस का
छापा पड़ गया, एक को पुलिस पकड़ कर ले गयी,
दूसरा भाग गया और तीसरा यह चुटकुला पढ़ रहा है.
रामू:- अरे डॉक्टर साहब, कैसी नसबंदी किया है आपने की मेरी घरवाली फिर माँ बनने वाली है.
डॉक्टर- मेने नसबंदी तुम्हारी किया है, पूरे गाव वालो की थोड़े ना.

बहुत टाइट है,

पति ने सुहागरात को पूरी ताक़त से नई बीबी का काम लगाने करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा,

फिर पत्नी से बोला:- बहुत टाइट है, Am I The First Guy  ??

पत्नी:-  ना जी ना, Others Remove My Panty First  !!

बाप और बेटा लड़की देखने गये

बाप और बेटा लड़की देखने गये
लड़की देखके वापस आने पर बाप बोला बेटा लड़की कैसी है?
बेटा:-  बहुत मोटी है.
बाप:- बेटा,महल कितना भी बड़ा क्यूँ न हो दरवाजे हमेशा छोटे ही होते हैं!

आइए जानें पुरुषों की कुछ सेक्स संबंधी आदतों के बारे में:

  • 1इस समय पुरुष करते हैं अधिक सेक्स: परेशानी और कठिनाई के समय पुरुष अल्पकालीन तरीके अपनाते हैं और सेक्स के प्रति उनका रुझान अचानक बढ़ जाता है.
  • 2सेक्स में चाह: यूं तो महिलाओं को फोर प्ले अधिक पसंद होता है लेकिन पुरुषों के मामले में थोड़ा अलग होता है. पुरुष अधिक संयम नहीं रखते.
  • 3फैंटसी पसंद: चाहे समय कैसा भी हो पुरुष हमेशा सेक्स में कुछ अलग कुछ हटकर चाहते हैं.
  • 4प्यार में मजबूती का इनका फंडा: अधिकतर पुरुष प्यार में अधिक मजबूती लाने के लिए सेक्स को सबसे कारगर मानते हैं. उनके मुताबिक बिना सेक्स के प्यार अधूरा होता है. हालांकि यहां यह बात साफ माननी पड़ेगी कि जिस संबंध में लोग सेक्स को भावनाओं से अधिक मान देते हैं वह संबंध अधिक दिन तक नहीं चलता.

तो इस समय ज्यादा सेक्स करते हैं पुरुष!

पुरुष स्वभाव से ही भोगी होता है. उसके लिए प्यार और सेक्स की महीन रेखा को पार करना बेहद आसान होता
MALE SEXULITYकई मायनों में यह कहा जाता है कि महिलाओं में सेक्स की भावना पुरुषों के मुकाबले अधिक होती है लेकिन महिलाएं अकसर अपने बुरे समय में सेक्स नहीं सिर्फ स्पर्श की चाह रखती हैं. बुरे समय में वह चाहती हैं कि कोई उन्हें प्यार से अपनी बाहों में भर ले और उनकी परेशानी को कुछ देर के लिए दूर कर दे. महिलाएं मुसीबत या कठिनाई के दौर में सेक्स के बारे में सोच भी नहीं सकतीं.
लेकिन इसके विपरीत पुरुषों के साथ यह मामला थोड़ा उलटा है. अधिकतर पुरुष खासकर आजकल का युवा वर्ग अपनी कठिनाई के समय भी अपने काम-भाव को नहीं छोड़ पाता. इक्जाम का टेंशन हो या नौकरी ना मिलने का दर्द इन सब पर एक औरत की प्यार भरी निगाहें उन्हें हर दर्द से छुटकारा दिला देती हैं.


है. अकसर पुरुषों की तुलना महिलाएं “कुत्ते” से करती हैं क्यूंकि जिस तरह कुत्ता कभी एक प्रेमिका के साथ खुश नहीं रहता उसी तरह अधिकतर पुरुष भी कभी एक स्त्री से संतुष्ट नहीं होते

Monday, 9 June 2014

ये दस कारण आपके साथी की कामेच्‍छा को कम कर सकते हैं

 साथी की कामेच्‍छा की कमी के कारण
अच्‍छी सेक्‍स लाइफ साथी के साथ रिश्‍ते को तो मजबूत करता ही है साथ ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य को भी ठीक रखने में मदद करता है। लेकिन कई बार कुछ कारणों से आपके साथी की कामेच्‍छा में कमी आने लगती है। यह कमी महिला या पुरूष दोनों साथी में हो सकती है। इसका कारण मानसिक, शारीरिक या हॉर्मोंनल बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इस तरह का बदलाव आने पर इसके कारणों के बारे में जाना जाएं। आइए जानें ऐसे कौन से कारण है जो आपके साथी की कामेच्‍छा को कम कर सकते हैं।
शीघ्रपतन के कारण
कई बार शीघ्रपतन के कारण भी साथी में कामेच्‍छा में कमी आने लगते है। कई बार सेक्‍स के दौरान आपका साथी अचानक से घबरा जाता है और शीघ्रपतन का शिकार हो जाता है। ऐसा होने पर वह सेक्‍स करने से घबराने लगता है और आपसे दूर भागने लगता है।

सेक्स के दौरान महिलाओं को ऎसे करें उत्तेजित

1.एक अनुसंधान के अनुसार सेक्स लाइफ का खुशहाल दांपत्य जीवन में महत्तवपूर्ण योगदान होता है। इसलिए अपनी सेक्स लाइफ को बोरिंग न होने दें। अपनी सैक्स लाइफ में नवीनता लांए और खुशहाल दांपत्य जीवन व्यतीत करें। हम आपको कुछ ऎसे टिप्स बता रहें हैं जिससे आप सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर को ओर भी ज्यादा उत्तेजित कर सकते हैं
2.एक रिसर्च के अनुसार परफ्यूम की महक महिलाओं को उत्तेजक बनाती है। साथ ही सेक्स के लिए महिलाओं को आर्कषित करने का एक अच्छा माध्यम है।
3.नियमित व्यायाम करने से यौनांगो की धमनियों का रक्त प्रवाह ठीक रहता है और सैक्स करने की क्षमता में भी विकास होता है। इसलिए नियमित व्यायाम करके आप शारीरिक तौर पर फिट रहकर अपने साथी को सैक्सुअली संतुष्ट कर सकते हैं।
4.हमारे भोजन का भी हमार सेक्स लाइफ पर असर पडता है। सैक्स काउंसलरर्स के अनुसार शरीर में रक्त प्रवाह की मात्रा कम होने पर सैक्स उत्तेजना में भी कमी आती है। सिगरेट, शराब, अधिक वसायुक्त भोजन हमारे शरीर के रक्त प्रवाहमें गतिराध उत्पन्न करती है
5.अपने शारीरिक अंगो की सफाई पर विशेष ध्यान दें। अपने यौनांगो की सफाई पर भी ध्यान दें। सैक्स क्रीडा में ओरल हाइजीन का विशेष महत्तव है। अपनी पार्टनर को ओरल सेक्स देकर आप उसे सेक्स के लिए उत्तेजित कर सकते हैं।
6.आप अपने साथी के साथ फ्लर्ट कर सकते हैं। फ्लर्ट करने से महिलाओं के शरीर में एक हार्माेन स्त्रावित होता है जिससे महिलाओं में रोमांस की अनुभूति उत्पन्न होती है। ऎसा करके आप अपने पार्टनर को सैक्स के लिए तैयार कर सकते हैं

Sunday, 8 June 2014

महिलाओं को भी स्वप्न दोष होता है।

अधिकांशतः पुरुषों को जीवन में कभी ना कभी स्वप्नदोष होता है।  लेकिन स्त्रियों को भी स्वप्नदोष होता है।
यह बहुत कम लोगों को पता है, एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय के मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर एलेन लान कहते हैं।
कुछ महिलाएं रात को तीव्र चरम सुख महसूस करके जाग जाती हैं, जिस में कोई स्खलन तो नहीं होता लेकिन योनी नम हो जाती है।
फिर भी महिलाओं में रात्रि-चरम मुख्य तौर पर एक रहस्य ही है, डॉक्टर लान कहते हैं, जो महिला और पुरुषों की कामोत्तेजना में अंतर के अध्यन विशेषज्ञ हैं।
"हम महिलाओं के अनुभवों के बारे में अधिक क्यूं नहीं जानते? क्योंकि स्त्रियों के जननांग शरीर के भीतर होते हैं। वो पुरुषों की तरह अपने जननांगों में हो रही प्रतिक्रिया को देख व महसूस नहीं कर सकती हैं।"
स्वस्थ
पुरुषों में, जब भी स्वप्नदोष या रात्रि-स्खलन होता है, तो बिस्तर पर गीलेपन की वजह से नींद टूटती है तो उन्हें पता चल जाता है। उन्हें लगता है कि शायद उन्होंने पेशाब कर दिया लेकिन वह वीर्य होता है। यह अपने आप होता है, और अधिकतर बिना यौन सम्बंधित स्वप्न होते है।
"पुरुषों में रात भर में करीब 4 से 5 बार लिंग उत्तेजित होता है, यह आँखों के तीव्र गतिविधि से जुड़ा होताहै," डॉक्टर लान का कहना है। "हमें लगता है यह इसलिए होता है कि जननांगों के लिए नियमित रक्त संचालन अच्छा होता है - यह ऊतकों के लिए स्वस्थ्य प्रद होता है।" 
घर्षण  या दबाव
यही महिलाओं पर भी लागू होता है। "सोते समय योनी पर होने वाली प्रतिक्रियाओं के अध्यन में हमें वही पुरुषों में होने वाली उत्तेजना का पैटर्न नज़र आता है।"
हालाँकि महिलाओं के जननांगों में रक्त संचार बढ़ता है, कामोन्माद के लिए थोड़े उत्तेजना की ज़रुरत होती है।
"मानो कि आप इस घटनाक्रम में एक महिला हैं। अगर आपकी संवेदनशीलता की सीमा कम है, तो आप को कामोन्माद प्राप्ति के लिए जननांगों के आसपास थोड़े घर्षण या दबाव की ज़रुरत होगी। क्यूंकि आप अर्ध-निंद्रा में होते हैं इसलिए यह स्वाभाविक भी है।"

Friday, 6 June 2014

महिलाओं की बढती उम्र के साथ बेहतर होता सेक्स..

महिलाओं के लिए अच्छी खबर- सेक्स समय के साथ सिर्फ बेहतर होता जाता है। महिलाओं का मानना है की मध्य आयु में सेक्स पहले से ज्यादा संतुष्टिदायक हो जाता है।
कम सेक्स या सेक्स की कम चाह का बढती उम्र के साथ अछे सेक्स से कुछ ख़ास लेना देना नहीं है। जब बात संतुष्टि की हो तो शारीरिक और मानसिक अंतरंगता का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।
प्यार भरी छुअन से सेक्स तक
30 या 40 की उम्र आने का मतलब ये नहीं की आपका सेक्स जीवन कोई बुरा मोड़ ले लेगा। बल्कि इस्सके विपरीत सम्भावना है की वप पहले से बेहतर होने लगे। 40 से अधिक आयु वाली 50 प्रतिशत महिलाओं को सेक्स की चाह, ओर्गास्म सब कुछ असमान्य या पहले से बेहतर होता है, 800 महिलाओं पर किये गए अमरीकी सर्वे से पता चलता है।
जिन महिलाओं पर सर्वे किया गया उनकी औसत आयु 67 वर्ष थी। उनसे पुछा गया की की उनका सेक्स जीवन बीते माह में कैसा रहा। उनसे सभी तरह के सवाल पूछे गए जैसे की आलिंगन, अंतरंगता, ओर्गास्म, हस्तमैथून और योनि मैथुन।
पहले से लगातार बेहतर
उम्मीद के अनुसार, सेक्स की चाह बढती उम्र के साथ कम होती है- लगभग 40 प्रतिशत महिलाओं ने सेक्स से जुडी एक्टिविटी में दिलचस्पी कम होने की बात मानी। बढती उम्र के साथ सेक्स के अंतराल में में गिरावट पाई गयी। जो अधिक उम्र की महिलाएं सेक्स में एक्टिव थी, वो दूसरों की अपेक्षा बेहतर मानसिक और शारीरिक हेल्थ की स्थिति में थी।
और इन् महिलाओं के लिए सेक्स की कम होती चाह कोई चिंता का विषय नहीं था। 60 प्रतिशत महिलाएं, चाहे वो नियमित सेक्स न करती हों, अपने सेक्स जीवन से संतुष्ट और खुश थी।
अध्यन से ये भी पता चला की 40 से अधिक आयु की महिलों के लिए सेक्स उम्र के साथ बेहतर ही हुआ था। 80 और उस से अधिक आयु की अधि महिलाएं अपने सेक्स जीवन से संतुष्ट थी, उनकी तुलना में जो 40 से 55 वर्ष की हैं।
आलिंगन ही काफी है
तो आखिर अधिक उम्र की महिलाओं की संतुष्टि का राज क्या है? ये हम सभी जानते हैं की उम्र के साथ सेक्स की चाह का कम होना असामन्य नहीं है। वजह यह है अधिक उम्र की महिलाएं कम हो चुकी सेक्स की चाह की परवाह करना बंद कर देती हैं जबकि 40-55 की आयु की महिलाएं अपनी कम होती चाह से तनाव महसूस करती हैं।
तो इसलिए शायद अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अधिक सेक्स की बजे बेहतर सेक्स की मान्यता बढ़ जाती है। चाहे वो नियमित सेक्स न करें, लेकिन जब करें तो वो संतुष्ट कर देने वाला हो। वैसे लेखक का मानना  है की इतने लम्बे अन्तराल के रिश्तों में वो अपने साथी के साथ इतना जुड़ाव महसूस करती हैं की उनका ओर्गास्म ज्यादा संतुष्ट करने लायक हो जाता है।

Monday, 2 June 2014

किस करने के ये 10 फायदे नहीं जानते होंगे आप!.

 किस करना संम्पूर्ण प्यार का एक हिस्सा है। यह दो प्रेमियों को एक दूसरे के करीब होने का अहसास कराता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किस करने से आपकी सेहत को भी फायदा होता है।

किस पर कई शोध हो चुके हैं और हर शोध का यही रिजल्ट आया है कि किस करने से न केवल दो लोगों का रिशत मजबूत होता है, बल्कि इससे उनके दिल और दिमाग को भी लाभ पहुंचता है।

रोज किस करके आप हेल्दी रह सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को सीरियस फ्रेंच किस करते हैं तो आपके मुंह के बैक्टीरिया दूर होंगे। आइए जानते हैं किस करने के साइंटिफीक और मेंटल कारण-

रिश्ता मजबूत होता है- किसिंग के दौरान ऑक्सिटॉसिन नाम का हार्मोन बनता है, जो दो लोगों के बीच बॉडिंग को मजबूत बनाता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि जब दो लोग लिप लॉक करते हैं, तो उनकी करीबी बढ़ती है। इसलिए अपने रिश्ते में मजबूती के लिए दो लोग किस करते है।

Friday, 23 May 2014

दो उंगली परीक्षण ..

कौमार्य परीक्षण यह निर्धारित करने की प्रक्रिया है कि क्या एक महिला कुंवारी है, यानी कि क्या उसने कभी भी संभोग नहीं किया?

इस परीक्षण में महिला की योनिद्वार की झिल्ली (अर्थात् योनिच्छद / hymen) का परीक्षण इस धारणा पर किया जाता है कि उसकी योनिद्वार की झिल्ली केवल संभोग के परिणामस्वरूप ही फट सकती है। इस परीक्षण को सामान्यतया दो उंगली परीक्षण (अंग्रेज़ी: Two Figure Test ) के नाम से भी जाना जाता है। जे.एन.यू. के सेंटर फॉर लॉ ऐंड गवर्नेंस में प्राध्यापक प्रतीक्षा बख्शी के अनुसार फ्रांसीसी मेडिकल विधिवेत्ता एल. थोइनॉट ने 1898 के आसपास नकली और असली कुंआरी लड़कियों में फर्क करने वाली जांच के लिए इस तरह का टेस्ट ईजाद किया था। नकली कुंआरी उस महिला को कहा जाता था, जिसकी हाइमन लचीलेपन के कारण सेक्स के बाद भी नहीं टूटती है। भारत में मेडिकल विधिशास्त्र की लगभग हर पुस्तक में टीएफटी को बढ़ावा दिया गया है, जिनमें जयसिंह पी. मोदी की लिखी किताब ए टेक्स्ट बुक ऑफ मेडिकल ज्यूरिसप्रूडेंस ऐंड टॉक्सीकोलॉजी भी शामिल है।

लड़कियों के लिए इसके विपरीत प्रभाव और इस जाँच में प्रमाणिकता एवं सटीकता का आभाव होने के कारण कौमार्य परीक्षण एक बहुत ही विवादास्पद जाँच है। एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा यह अपमानजनक और मानव अधिकारों का उल्लंघन माना गया है और कई देशों में यह अवैध घोषित है।

देश में प्रचलित दो उंगली परीक्षण (टीएफटी) से बलात्कार पीड़ित महिला की वजाइना के लचीलेपन की जांच की जाती है। अंदर प्रवेश की गई उंगलियों की संख्या से डॉक्टर अपनी राय देता है कि ‘महिला सक्रिय सेक्स लाइफ’ में है या नहीं। भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है, जो डॉक्टरों को ऐसा करने के लिए कहता है। 2002 में संशोधित साक्ष्य कानून बलात्कार के मामले में सेक्स के पिछले अनुभवों के उल्लेख को निषिद्ध करता है। सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में टीएफटी को ‘दुराग्रही’ कहा था। ज्यादातर देशों ने इसे पुरातन, अवैज्ञानिक, निजता और गरिमा पर हमला बताकर खत्म कर दिया है।

जस्टिस जे.एस. वर्मा समिति ने भी इसकी तीखी आलोचना की है। समिति ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आपराधिक कानूनों पर 23 जनवरी 2013 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, “सेक्स अपराध कानून का विषय है, न मेडिकल डायग्नोसिस का।” रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला की वजाइना के लचीलेपन का बलात्कार से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें टू फिंगर टेस्ट न करने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में डॉक्टरों के यह पता लगाने पर भी रोक लगाने की बात कही गई है जिसमें पीड़िता के ‘यौन संबंधों में सक्रिय होने’ या न होने के बारे में जानकारी दी जाती है।

सेक्स : जीवन के लिए लाभदायक

नमस्कार मित्रो,
सेक्स क्या है? और कैसे होता है इसके बारे में सब के सब जानते हैं, आज छोटे बच्चों को भी इसका ज्ञान होने लगा है पर सेक्स करने से क्या फायदा हो सकता है इसका ज्ञान शायद ही हर किसी को होता है।

सेक्स के बारे में जानने की जिज्ञासा बहुत से लोगों में होती है पर हर कोई सेक्स के बारे में जान नहीं पाता। खासकर महिलाएँ, क्यूंकि वो जानने की इच्छुक तो रहती हैं पर समाज का डर और अपने परिवार की बदनामी का डर उन्हें ये सब जानने के लिए रोक देता है।

बेहतर सेक्स आत्मसम्मान से शुरू होता है और यह आत्मसम्मान को बढ़ाता भी है। जिनके अंदर आत्मसम्मान पहले से ही होता है उन्हें सेक्स के बाद अलग किस्म की खुशी महसूस होती है।

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं?



लडकियों को प्रभावित करना एक कला है, जिसमें हर कोई माहिर नहीं होता है। लड़कों के कुछ खास गुण, क्वालिटी लड़कियों को उनकी तरफ आकर्षित करती है। लेकिन अगर आपके पास ये खूबियाँ नहीं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अपनी पर्सनालिटी में थोड़ा सुधार करके आप इस काबिल बन सकते हैं।

सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है, लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है, इस सवाल का एक जवाब नहीं है। लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जिनको हर लड़की एक लड़के में देखना पसंद करती है।

लगातार चुदने की लालसा..

जूही परमार
हैलो दोस्तो, आप लोगों के ढेर सारे प्यार भरे मेल्स के लिए धन्यवाद। चलिए आज मैं आपको मेरी ग्रेजुएशन के समय के एक घटना सुनाती हूँ।
मैं बी.कॉम. सेकंड इयर में थी। उस समय मेरा नया-नया बॉय-फ्रेंड बना था और तब मैंने चुदाई भी ज्यादा नहीं की थी, तब तक बस 3-4 बार ही चुदी थी।
पर यह मेरा दूसरा बॉय-फ्रेंड था और मैंने इसके साथ कभी चुदाई नहीं की थी, पर ‘हाँ’ हम ऊपरी सेक्स काफी किया करते थे, जैसे चुम्मी लेना, एक दूसरे के अंगों को दबाना और कुछ प्राइवेट चीजें जैसे कि आप लोग भी करते हैं।
इसके बारे में ज्यादा गहराई में जाने का कोई मतलब नहीं है।
एक दिन हम लोग कॉलेज में बैठे थे और लेक्चर से बोर हो रहे थे, तभी मेरे बॉय-फ्रेंड आकाश ने कहा- चलो कहीं बाहर चलते हैं, क्लास में तो बोर हो रहे हैं।
मैंने भी ‘हाँ’ में ‘हाँ’ मिला दी और हम पीछे के गेट से बाहर निकल गए। Continue Read Click down

मीनू भाभी की चूत की तड़फ

मेरा नाम रंजन है, मैं पटना से हूँ, एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूँ। मैं यहाँ अपने चचेरे भाई के साथ बोरिंग रोड साइड में रहता हूँ। दोस्तो, मैं यहाँ कोई उत्तेजक कहानी या मनगढ़ंत कहानी नहीं लिख रहा हूँ। जो यकीन नहीं करना चाहे कोई बात नहीं।
मेरे भैया का नाम राकेश है, भाभी का नाम मीनू है।
हम तीनों यहाँ इकट्ठे बड़े आराम से रहते हैं। पटना में हमने एक बड़ा तीन बेडरूम वाला फ्लैट ले रखा है।
भैया का मार्केटिंग का जॉब था और उनका अक्सर बाहर आना-जाना लगा रहता था।
बात 2007 की है, भैया दिल्ली गए थे। सवेरे भाभी की आवाज़ नहीं आ रही थी। तो मैं उनके बेडरूम में गया, देखा तो भाभी को बहुत तेज़ बुखार था। मैं उन्हें अस्पताल लेकर गया और दवाई लाया।Continue Read Click down

दिव्या की सहेली सरिता को भी चोदा..

अभय
हैलो दोस्तो, मेरी पिछली कहानी ‘तुम बड़े बेदर्दी हो’
को आप सबने बहुत सराहा, उसके लिए आप सब का बहुत धन्यवाद। अब मेरी अगली कहानी है दिव्या की सहेली को भी चोदा।
जैसा कि मैंने आपको मालूम है कि मेरा नाम अभय है। हाइट 5फुट 7 इंच है। अब मैं कहानी पर आता हूँ। दिव्या भाभी की चुदाई के बाद मैं अक्सर भाभी की चुदाई करने लगा।
एक दिन दिव्या ने मुझे अपने घर पर बुलाया, तब मैंने देखा कि दिव्या की सहेली सरिता भी वहाँ आई थी।
सरिता मुझे देख कर मुस्काराई और मैं भी मुस्कुरा दिया, फिर हम तीनों बातें करने लगे।
फिर दिव्या यह बोल कर बाहर चली गई कि उसे मार्केट जाना है आप सब बातें करो।
वो 10 मिनट के बाद मार्केट चली गई और घर में सिर्फ़ हम और सरिता रह गए थे।
तब मुझसे जब सरिता ने पूछा- दिव्या के साथ मज़ा आया या नहीं..!

छुट्टियों में दीदी को चोद दिया..

प्रेषक :
मेरे पापा और ताऊ जी दो भाई हैं। ताऊ जी मुंबई में रहते थे और हम लोग गाँव में रहते थे। ताऊ जी हर साल गाँव आते थे यह घटना करीब आठ साल पहले की है, ताऊ जी की दो लड़कियाँ हैं, उस समय बड़ी वाली सोनम दीदी 22 साल की और छोटी वाली 19 साल की थीं। मैं 18 साल का था, पर मुझे सोनम दीदी बहुत अच्छी लगती थीं।
वो मुझको बच्चा समझती थीं, पर मैं उनको एक सुंदर लड़की की तरह देखता था। उनका गोरा बदन और उभरे हुए मम्मे मुझे पागल कर देते थे। हमारे बाथरूम के दरवाजे में छोटे-छोटे छेद थे, कभी-कभी मौका मिलने पर मैं सोनम दीदी को नहाते हुए देखता था। उनकी हल्के भूरे रंग के चूचुक मेरे लंड को खड़ा कर देते थे और उनकी गोरी चूत में से बाहर निकली हुई खाली दूध की चाय के रंग जैसी चूत की जीभ (क्लिट) मुझको पागल कर देती थी।

सेक्स भी क्या चीज़ है

सेक्स भी क्या चीज़ है, जब इसके बारे में पता लगता है तो बड़ी जिज्ञासा होती है इसे जानने की, और जब इसे जान जाते हैं और पा लेते हैं , तो लगता है की मंजिल को पा लिया है . मैंने भी जब इसे जानने की सुरुआत की तो बड़ा अच्छा लगा . सुरुआती दिनों मे किसी हिरोइन या मॉडल की तस्वीर को देखकर ही ,जिसमे उसके केवल उभार नज़र आते थे , मेरा लंड खड़ा हो जाता था .मेरा जब भी मुठ ( हस्थामैथुन ) मारने का मन करता था , मैं किसी मैगजीन या अखबार के रविवासरीय पेपर में छापी मॉडल की तस्वीरों को देखकर ही मुठ मार लेता था .
धीरे -धीरे ये जानने की इच्छा हुयी की आखिर इन कपड़ों के पीछे छुपे हुए ये अंग कैसे लगते हैं . इसलिए पॉकेट मनी के रूप में मिले हुए पैसों से मैं adult मैगजीन खरीद कर लाने लगा . जब मैंने सबसे पहले मैगजीन खरीदने का मन बनाया था तो उस समय सोचकर ही इतना अच्छा लग रहा था की कब मैं मैगजीन लाऊंगा और उसमे से मॉडल की नंगी तस्वीरों को देखकर हस्तमैथुन करूँगा . मैंने साईकिल उठाई और पैसे लेकर मैगजीन स्टाल पर पहुंचा . कपकपाते हुए मैंने स्टाल वाले से मैगजीन खरीदी और मैगजीन लेकर ऊपर की मंजिल के कमरे में पहुंचा . मैगजीन के ऊपर चड़ी पोलीथिन को फाड़कर जैसे ही मैंने पहला पन्ना खोला , उसमे छापी मॉडल की नंगी तस्वीर को देखकर मेरा लंड तो एकदम काले नाग की तरह फुफकारने लगा
मैंने पहली बार किसी लड़की की नंगी चुचियों को देखा था . मेरा लंड लार टपकाने लगा . मुझ पर रहा नहीं जा रहा था . मैं एक के बाद एक सभी लड़कियों की नंगी तस्वीरों को देख -देखकर मुठ ( हस्तमैथुन ) मारने लगा . थोड़ी ही देर में झटके के साथ ही मेरा वीर्य बाहर आ गया . इसके बाद मन में इच्छा जागी की आखिर लड़का और लड़की कैसे सेक्स करते हैं? ये देखने के लिए मैं एक दिन , जब घर में कोई नहीं था , तो बाज़ार से एक xxx विडियो सीडी खरीद कर लाया और नंगा होकर उस फिल्म को देखने लगा. फिल्म को देख-देखकर मुठ मारने का मज़ा ही कुछ और था . पूरा नंगा . कमरे में कोई नहीं , सामने नंगी फिल्म चल रही हो, ऐसे माहोल में लंड पर तेल लगाकर मुठ मारने का मज़ा चार गुना बढ़ गया था . इस दौर के बाद इच्छा ये हुयी की मैं स्वयं किसी लड़की के साथ सेक्स करूं . इसलिए बंधू सेक्स तक पहुँचने के लिए बहुत सारे चरणों से गुजरना पड़ता
जब कभी भी मुठ मारो तो लंड पर कुछ चिकनाई जरूर लगा लेनी चाहिय्रे . इससे उसमे रगड़ नहीं होती है . मैं जब भी मुठ मारता हूँ तो उस पर तेल , वेसलिन या क्रीम जरुर लगा लेता हूँ . मुझे मुठ मरने का बड़ा क्रेज है . मैं जब भी मुठ मरता हूँ तो कम से कम एक या दो घंटे जरुर लेता हूँ . इससे मुझे बड़ा अच्छा लगता है .मैं पूरा नंगा हो जाता हूँ और शीसा में देखकर मुठ मरता हूँ . सामने एक नंगी लड़की की तस्वीर भी रख लेता हूँ . इसे होता ये है की आपको दिमाग पर ज्यादा जोर देने की जरुरत नहीं होती है, अगर सामने नंगी लड़की हो तोह आपका लंड स्वयं ही खड़ा रहता है बस आपको उसके ऊपर हथेली आगे - पीछे करनी होती है बीच -बीच में उस नंगी लड़की की तस्वीर को चूमता भी रहता हूँ ,जैसे मेरे सामने लड़की है और मैं उसकी चुचियों को चूस रहा हूँ . मैं जिस घर में रहता हूँ उसके बिलकुल पीछे के घर में ही एक लड़की रहती है , मेरे कमरे की खिड़की से उसकी chath मिली हुयी है . मैं बिलकुल नंगा होकर उस खिड़की पर खड़ा हो जाता हूँ जब वो लड़की आती है तो मैं उसे दिखा -दिखाकर मुठ मरता हूँ . उस लड़की को भी बड़ा मज़ा आता है .
इस समय मेरी उम्र करीब २७ साल है . में आप लोगो को अपनी उस समय की सभी बातें बताऊंगा जब मैंने जवानी में कदम रखा था . में उस समय 9th में था . लेकिन उस समय तक में सेक्स के बारे में थोडा भी नहीं जानता था . एक दिन में गर्मी के समय में दोपहर में लेटा हुआ था की मेरे लिंग में खुजली सी हुयी , मैं उसमे खुजली करने लगा लेकिन खुजली इतनी थी की मैं दोनों हाथों से लिंग पर खुजली करने लगा . दोनों हथेलियों के बीच लिंग को रखकर उसे रगड़ने लगा ,तभी अचानक मुझे झटका सा लगा . मुझे लगा जैसे लिंग में से कुछ निकला है , मुझे बहुत अच्छा लगा . और ये खुजली का सिलसला चल पड़ा . ये मेरे मुठ मरने की पहली सुरुआत थी
मैंने उसका टॉप उतार दिया। दोनों क़बूतर आज़ाद हो गए। वो आँखें बन्द करके लेटी थी। होंठ काँप रहे थे। मैंने अभी तक उसकी चूत को हाथ भी नहीं लगाया था। आप तो जानते हैं मैं प्रेम गुरु हूँ और जल्दीबाज़ी में विश्वास नहीं रखता हूँ। मैं तो उसके मुँह से कहलवाना चाहता था कि 'मुझे चोदो'। अब मैंने उसके होठों पर उसके होंठ रख दिए। उसके नरम नाज़ुक रसीले होठ नहीं जैसे शहद से भरी फूलों की पँखुड़ियाँ हों। मैंने उसे गालों पर, पलकों पर, माथे पर, गले पर, कान पर, दोनों उरोजों पर, और नाभी पर चुम्बनों की झड़ी लगा दी। वो आआहहह... उहहहह... करती जा रही थी। अपने पैर पटक रही थी। उसकी सीत्कार तेज़ होती जा रही थी। वो बोली "ये मुझे क्या होता जा रहा है..." वो रोमांच से काँप रही थी। मैं जानता था अब वह झड़ने वाली है। अरे वो तो बिल्कुल कच्ची कली ही निकली। उसका शरीर अकड़ा और उसने मेरे होंठ ही काट लिए। उसके नाखून मेरी पीठ पर चुभ रहे थे। उसने एक हल्की सी सिसकारी मारी। लगता है उसकी चूत ने पानी छोड़ दिया। फिर वह ठंडी पड़ गई।

यह महिला के लिये सेक्स के जादुई आनंद का बटन है.

कई लोगों ने यह जानना चाहा है कि संभोग के पूर्व क्या किया जाना बेहतर हो सकता है. प्रस्तुत है सेक्स के जादुई आनंद का बटन भगशिश्न(clit):
यह महिला के लिये सेक्स के जादुई आनंद का बटन है. भगशिश्न मूलतः पुरुष के शिश्न की ही तरह है लेकिन आकार में काफी छोटा है. यदि इसे सही तरीके से सहलाया जाता है तो यह महिला काफी ज्यादा आनंद व उत्तेजना प्रदान करता है. महिला के शरीर में भगशिश्न ही ऐसी इकलौती इन्द्रिय है जिसका एकमात्र कार्य सेक्स आनंद है। यह लगभग 1 सेमी. लंबी होती है तथा योनि द्वार के ऊपर पायी जाती है.
शिश्न की ही तरह, भगशिश्न की भी अग्र त्वचा(foreskin) और एक दंड(shaft) होता है. लेकिन भगशिश्न को सहलाने के कई तरीके होते हैं. जो कि हर महिलाओं में अलग-अलग होते हैं. इसके लिये आपको स्वयं तलाशना होगा कि कौन सा तरीका आपकी महिला पार्टनर के लिये सबसे बेहतर हो सकता है. सबसे सही और शीघ्रता वाला तरीका तो यही है कि उसे कहें कि वह स्वयं अपने भगशिश्न को सहला कर बताए, फिर आप उसके तरीके की नकल कर लें. कई महिलाएं तो भगशिश्न को सहला कर ही हस्तमैथुन की क्रिया को अंजाम देती हैं। इसी दौरान आपको देखना होगा कैसे वह परम आनंद की ओर जाती है। लेकिन कई महिलाएं इस तरीके से हस्तमैथुन नहीं करती तो कई महिलाएं आपके सामने इस क्रिया को अंजाम नहीं देना चाहती. इन परिस्थितियों में उसकी उत्तेजना के बारे में जानने के लिये आपको कई प्रयोग करने होंगे. इसके लिये आपको उसके भग शिश्न को विभिन्न तरीकों से सहलाना होगा.
यहां यह ध्यान रखे कि सीधे आप उसके भगशिश्न तक न पहुंचे. हमेशा लैंगिक उत्तेजना की शुरुआत उसके शरीर से खिलवाड़(foreplay) द्वारा करके उसे जमकर सताएं. इसके बाद जब उसके भगशिश्न के पास पहुंचे तो उसके चारों ओर के क्षेत्र की मालिश करें या मसले. यह क्रिया उसके भगशिश्न में पर्याप्त मात्रा में रक्त भर देगी(शिश्न की तरह). इसके पश्चात भगशिश्न सीधे तरीके से खिलवाड़ के लिये तैयार होगी.
उसके भगशिश्न के चारों ओर अंगमर्दन(Massage) करें: मसलन जांघे, उदर(पेट), कूल्हे. अंगमर्दन की यह क्रिया आहिस्ता-आहिस्ता भगशिश्न के निकट करते जाएं. अंगमर्दन द्वारा भगशिश्न के चारों ओर एक घेरा बनाएं लेकिन भगशिश्न को छुएं नहीं. इस क्रिया को कुछ मिनटों तक दोहराते रहें. अब जब आप उसके भगशिश्न तक पहुंचे तो अपनी एक उंगली के सिरे का उपयोग करें. उंगली द्वारा भगशिश्न को काफी हल्के से वृत्ताकार घेरे में रगड़े, फिर ऊपर नीचे की दिशा अपनाएं फिर बाएं व दाएं की दिशा के अनुसार उंगली से सहलाएं. यह सब इसपर निर्भर करता है कि उंगली की किस हरकत को महिला ज्यादा तरजीह देती है. क्योंकि हर महिला व हर भगशिश्न अलग प्रवृत्ति की होती है. लेकिन सामान्य तौर पर पहली हरकत काफी हल्के स्पर्श या छुअन के रुप में होनी चाहिए.
अभ्यास 2: भगशिश्न से खिलवाड़
जब आप निश्चित हो जाएं कि वह तैयार हो गई है तो आप अपनी उंगली के अग्रभाग को उसके भगशिश्न पर ले जाएं. यह तब ज्यादा आसान होगा जब उसके पांव फैले हों. अब उसके भगशिश्न को काफी हल्के तरीके से सहलाना शुरू करें. सबसे पहले गोलाई में सहलाएं फिर अन्य दिशाओं में भी प्रयत्न करें. साथ ही उससे पूछे कि वह किस स्थिति को ज्यादा पसंद कर रही है.
इसके अलावा सबसे अच्छा तरीका है कि उसके भगशिश्न को उस तरह सहलाया जाए जिस तरीके से वह हस्तमैथुन करती है. इसके लिये उससे पूछे या उसे करके दिखाने को कहें. यदि वह कोई प्रस्ताव या सलाह देती है तो उसे स्वीकार करें. यहां यह जरूर ध्यान रखें जब भी आप उसके भगशिश्न के समीप जाएं अपने नाखून काट कर रखें या काफी छोटे रखें. भगशिश्न की कोमलता की वजह से लंबे और तीखे नाखून छिलने या कटने का कारण बन सकते हैं. इतना कुछ करने के बाद भी आप प्रतिपुष्टि (feedback) नहीं पा रहे हैं तो समझे कि आप निश्चित तौर पर उसके भगशिश्न को गलत तरीके से सहला रहे हैं(यह न भूले कि कभी कभी जो चीज किसी व्यक्ति के लिये सही होती है वही दूसरे के लिये गलत भी हो सकती है).
यहां यह भी जानने योग्य है कि आप यदि गलत कर रहें हैं तो भी वह आपसे नहीं कहेगी. इसलिये आपको ही अपने अंदाज से उससे पूछना पड़ेगा कि किस तरीके से सहलाने पर उसे आनंद की प्राप्ति ज्यादा होती है. यदि एक बार आपने सही तरीका पा लिये तो उसे आप बेहतरीन सेक्स आनंद का लाभ दे सकते हैं और उसकी उत्तेजना को शिखर तक पहुंचा सकते हैं.

Thursday, 22 May 2014

बिना कुछ कहे बताएं कि सेक्स करने का मन है

आप बिना एक शब्द कहे भी अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आपका मन कुछ तूफानी करने का है। अगर आपका पार्टनर सेक्स के लिए कभी खुद से शुरुआत नहीं करता तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सेक्स करना ही नहीं चाहता। हो सकता है वह शर्मीला हो और दिल के अरमानों को जाहिर करने से कतराता हो। ये तरीके अपनाएं और इशारों-इशारों में साथी को बताएं कि आपका इरादा क्या है... ;)
महिलाएं ये तरीके अपनाएं:
- सेंशुअल लॉन्जरी पहनकर उनके सामने जाइए। आपका इतना करना ही आग लगाने के लिए काफी होगा।
- नहाने के बाद बाथरूप से सिर्फ कोट पहनकर या टॉवल लपेटर भीगी हुई लटों को सुलझाते हुए बाहर आइए और देखिए कमाल।
- अपने पार्टनर के अंदर की आग को जगाने के लिए ब्लैक या रेड सिल्क शीट्स इस्तेमाल कीजिए।
- डर्टी बातें कीजिए, डर्टी इशारे और अदाएं दिखाइए। कई बार हमारे हाव-भाव वह सब कह जाते हैं, जो शब्द नहीं कह सकते।
- एक दूसरे को फील कीजिए। ऐसा नहीं कि एक ही झटके में आप बिस्तर में पहुंच जाएं। पार्टनर के हाथों को टच कीजिए, सोते वक्त जोर से हग कीजिए, प्यार से छूइए और बस...

पुरुष आजमाएं ये गुरुमंत्र:
-महिलाओं की पीठ उनके सबसे सेंसिटिव स्पॉट्स में से एक होती है। थोड़ा सा अंधेरा कीजिए, अच्छा म्यूजिक प्ले कीजिए और उनकी पीठ पर प्यार से मसाज कीजिए। फिर देखिए क्या होता है आगे...
- पार्टनर के कानों से खेलिए और हौले से कुछ कहिए। ये न कहें कि चलो 'वो' करने का मन है।
- उनके गले में गुदगुदी कीजिए। देखिए कुछ ही देर में वह आहें भर रही होंगी।
- फुट मसाज दीजिए। पैरों में को सहलाकर आप दिखाएं कि आप कितना प्यार करते हैं उन्हें। बस, वह एकदम से आपको बांहों में भर लेंगी।
विशेष: यह करने के दौरान सॉफ्ट और सेंशुअस रहिए मगर नॉटी होना भी जरूरी है। याद रखिए, क्लाइमैक्स से अच्छा कई बार उस तक पहुंचने का प्रोसेस होता है।

लडकिया अपने बूब्स की देखभाल कैसे करे....

लडकियाँ अपने बूब्स को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए सदेव आग्रही रहती हें, इसके लिए प्राय 65 % फिमेल जवानी की दहलीज़ से लेकर दो -तीन बच्चो की माँ तक बन जाने के बाद भी अपने वक्षस्थल (Breast ) की ख़ूबसूरती बनाने या बनाये रखने के लिए प्रयत्नशील रहती हें . इसके लिए बाज़ार में मिलने वाली उलजलूल tablet तक लेने से परहेज नहीं करती लेकिन फायदा कुछ नहीं होता .
हम कुछ सहज और सरल उपाय बता रहे हे अपने वक्ष को उन्नत और आकर्षक बनाने के लिए
1) सबसे आवश्यक है - योग और ब्यायाम करना ,सुबह खाली पेट खुली व हवादार जगह पर ढीले कपडे पहन कर बैठ जाये , ध्यान रहे योगा करते समय "ब्रा" या चोली कदापि न पहने . इत्मिनान से गहरी व पूरी स्वास ले ऐसे की आपके वक्षस्थल पर पूरा उभार आये. फिर अहिस्ते से स्वास छोड़े, ऐसा रोजाना 20 से 30 मर्तबा करे.
2) दूसरा अपनी दोनों भुजाओ को मोड़ते हुए दोनों हतेलियो को कंधो पर रखे ,और clock wise / anti clock wise भुजाओ को घुमाये ऐसा भी रोजाना २० से ३० मर्तबा करे .
3) रात्रि को सोते समय कभी भी अंतर्वस्त्र (ब्रा) न पहने अर्थात अपनी स्तन को ढीले ढाले वस्त्र के अन्दर खुला छोड़ दे .
4) नहाते वक़्त अपने स्तन पर कभी भी नहाने के साबुन का प्रयोग ना करें बल्कि किसी अछे माइल्ड सोप का इस्तेमाल करे .
5) महिलाये अक्सर अपने ब्लाउस के अन्दर 'पर्स ' मोबाइल 'चाभियां' अदि चीजे रखती हे , इसका अलग अलग दुस्प्रप्भाव आपके वक्षस्थल पर पड़ेगा ,इसलिए ऐसा कभी न करे.
6) सोते वक़्त कभी भी पेट के बल न सोये ,इससे आपके वक्ष प्रदेश पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता हे .
7) अपनी स्तन पर और आस पास के अनचाहे बालो को हटाने के लिए कभी भी किसी Hair Remover
क्रीम का प्रयाग न करे, इससे जहा आपके बूब्स की कोमलता नष्ट होगी, वहाँ की स्किन काली पड़ने लगेगी, साथ ही आपको ब्रेस्ट केंसर का खतरा भी हो सकता हे. इसके अलावा वहाँ के बालो को हटाने के लिए सेविंग रेज़र का इस्तेमाल भी न करे क्यों की आपके वक्ष की स्किन बहूत ही मुलायम और नाजुक होती हे, ब्लेड की धार थोड़े से में उसको कट सकती हे. सबसे बेहतर तरीका हे वह के बालो को हटाने का -एक छोटी कैची ले और बेहद सावधानिपूर्वक एक एक बालो को चमड़ी के पास से काट ले, तत्पश्चात हल्दी के पावडर में थोडा सा दो चार बूँद नारियल तेल मिलकर पेस्ट बना ले और उसे स्तन के उन स्थानों पर केवल लगा दे जहा पर से अपने बालो की कटाई की हे . इससे उन स्थानों पर दुबारा बाल उगने में देरी होगी .
8) खास कर गर्मियों के मौसम में अपने वक्ष को पसीने की बदबू से बचने के लिए रोजाना नहाते समय अपने स्तन पर पानी की बौछार करे, साथ ही सुगन्धित टेलकम पाउडर का छिडकाव नियमित रूप से करे. अपनी दोनों स्तन के बीच की दरार पर साथ ही अपनी बगलों में पाउडर का छिडकाव अतिरिक्त रूप से करे, इन स्थानों पर से पसीने का रिसाव अधिक होता हे.
9) यदि आपके शारीरिक अनुपात में आपके स्तन के आकार काफी छोटे हे और आप उन्हें बड़ा करना चाहती हे, तो रोजाना एक बार देसी घी या वनस्पति से अपने स्तन की हलके हाथों से मसाज करे और उस पर अधिकाधिक घी अब्जोर्ब कराये .
10) स्तन का आकार बढ़ने के लिए कच्चे देसी कुमड़ा को पीस कर उसके रस का लेप भी अपने स्तन पर कर सकती हे.
11) यदि किसी कारणवश स्तन की स्किन में सलवटे आने लगी हो या उम्र से पहले ढीला पड़ने लगी हो ,तब आप ग्वारपाठा (अल्लोवीरा) को घिस कर उसका रस चुचियो पर नियमित कुछ दिनों तक लगाये , साथ ही कच्चे पपीते को पिस कर उसका रस भी कभी कभी लेप करे अच्यार्जनक रूप से परिवर्तन देखने को मिलेगा .
12) यदि आपको लगता हे, कि आपके शारीरिक अनुपात से आपके स्तन का आकार कभी बड़ा हे और आप उसे घटाव करना चाहती हे , तब आपको केवल ऊपर बताये गए दोनों योग व ब्यायाम के अलावा नियमित रूप से सुधा नारियल तेल से अपने बूब्स की मसाज करनी होगी , याद रहे नारियल तेल सरीर के अन्दर से चर्बी घटाती हे .
13) एक अहम् बात- लड़किया अपने बूब्स की बढ़ोतरी के लिए मसाज का सहारा लेती हे, परन्तु जब तक आप उपयुक्त पदार्थ के द्वारा सही तरीके से और उचित उनुपात में मसाज नहीं करेंगी तब तक आपको कोई लाभ नजर नहीं आयेगा .
मसाज करते वक़्त बूब्स पर कभी भी हाथो का दबाव सीधे न पड़ने दे, हमेशा अपने बूब्स की तलहट्टी से पुरे गोलाइयो में दोनों हाथो को लाते हुए चूचक की और जाये .

बाबा SEX की गोली बेच रहा था-

 बाबा SEX की गोली बेच रहा था-

1 गोली लेगा 1फीट लंबा, 2 गोली लेगा 2फीट लंबा,

रामू- बाबा 10 गोली लूँगा तो...?

बाबा- मादरचोद, लड़की चोदेगा या बोरिंग खोदेगा....

लड़का लड़की सेक्स कर रहे थे.

 लड़का लड़की सेक्स कर रहे थे.

लड़का बोला:- क्या हम शादी कर ले?

लड़की बोली:- कमीने, मज़दूर हो मज़दूरी करो. फैक्ट्री का मलिक बनने की कोशिश मत करो!

सुहाग रात

 एग्ज़ॅम और सुहाग रात के बाद कामन डाइलॉग-
कैसा हुआ.?
अच्छा हुआ,
थोड़ा बड़ा था
थोड़ा छूट गया,
आता था पर ठीक से कर नही पया.
फिर भी जैसा हुआ अच्छा हुआ.

लड़की पटाने के नुस्खे ……

  • लड़की के आंखों में देखते रहिए…कुछ देर तक लगातार। लडके के लिए यह अच्छी टेक्निक है, क्योंकि लड़कियां अक्सर चाहती हैं कि लड़के उन्हें पूरी अटेंशन दें।
  • एक सिंपल सी स्माइल भी वो जादू कर सकती है, जो काफी बड़े-बड़े शब्द नहीं कर पाते। उसे लुभाने के लिए बस आप एक कातिलाना मुस्कुराहट बनाए रखिए।
  • लड़को को चाहिए कि वे लड़कियों को किसी महंगे, शानदार और अपमार्किट रेस्ट्रॉन्ट में लेकर जाएं। वहां का महॉल जादू का काम करेगा। सर्वे कहते हैं कि लड़कियाँ लडके के बारे में फैसला इसी बात से करती हैं कि वे उन्हें कहां लेकर जाते हैं।
  • इस मामले में आपकी ड्रेसिंग सेंस बहुत जरूरी चीज है। लडके को अच्छे और शानदार कपड़े पहनने चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि लड़कियाँ अच्छे कपड़ों से प्रभावित होती हैं। और लडकियाँ अपनी ओर अग्रसित होती हैं|
  • उससे बात करते हुए अपनी नजरों को जरा इधर-उधर भटकने दीजिए। लेकिन जरा सावधानी के साथ। पहले तो चेहरे पर ही बने रहें।
  • डेट पर जाने से पहले पता करें कि उसे क्या पसंद है, क्या नापसंद है।

लड़की पटाने के तरीके

हाजिर हूं मैं एक बार फिर कुछ हल्का लेकिन मजेदार लेकर. इस बार हालांकि मैं अपने ब्लॉग के टाइटल की मर्यादा भंग नहीं होने दूंगा और वही चीज बताऊंगा जो कि टाइटल में है यानि लड़की पटाने के नए तरीके. यूं तो यह तरीके सबको पता है कि कई बार पता होने के बाद भी यह तरीके दिमाग में कहीं गुम रहते हैं. तो चलिए नजर मारते हैं लड़के पटाने के नए तरीकों पर:
इसे भी जरूर पढ़े

  •     अगर आप पार्टी में किसी लड़की को पटाना चाहते हो तो, आप सबसे पहले उनसे जाकर मिले और अपना परिचय दे, इससे धीरे-धीरे बात चित का सिलसिला शुरू होगा और आप उसे पटा लेंगे.
  •     आप की पड़ोसन अगर स्कूल/कॉलेज जाने के लिए निकल रही हो तो आप उनके संग होले और उनसे बात करते हुए आप भी जाये. ऐसा लगातार 3 दिनों तक करे और 4 वां  दिन मत जाना, वो 5 वां  दिन आपसे जरुर पूछेगी कल क्यों नहीं आये. हो सकता है इस तरह की मुलाकात से  आप उसे पटा ही लेंगे.
  •     लड़कियों के सामने कभी भी स्मोकिंग न करे और न ही ड्रिंकिंग. ये बात हमेशा याद रखे लड़कियां अच्छे स्वभाव  वाले लडको को ही पसंद करती है.
  •     आप किसी दिन उनसे ये कह कर की “आप मुझे आपना ऑटोग्राफ देंगे तो ये मेरी खुशनसीबी होगी”. आप उनका ऑटोग्राफ मांगकर उनको खुश कर सकते हैं.
  •     अपने मोबाईल फ़ोन में कोई रोमांटिक रिंग टोन ही रखे, रोमांटिक रिंग टोन सुनकर लड़कियां जरुर इम्प्रेस होती हैं. लड़कियों को पटाने के लिए उन्हें इम्प्रेस करना बहुत ही जरुरी है.
  •     उनके घर के पास से जब भी गुजरे उन्हें देखने की कोशिश जरुर करे. उन्हें ये एहसास दिलाना जरुरी है की आप उनमे इच्छा रखते हैं.
  •     अगर आप उनसे कही मिले और उनके साथ में उनके पेरेंट्स हो तो उनके पांव (चरण) छुए. लड़की तुरंत आपसे इम्प्रेस होगी (अगर लड़की जानपेहचन वाली हो उसी स्थिति में ही).
    उनके साथ कभी भी बहस नहीं करे हमेशा उनकी बात का साथ दे. तभी उनको पटा सकते है.